आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

ऑटो सहित कैब चालक भी हड़ताल पर:मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो चालक, 5 किमी के मांगे 500 रुपए

केंद्र सरकार के हिट एंड रन के नए कानून को लेकर जहां एक तरफ बस और ट्रक ड्राइवरों ने सभी बस और ट्रकों को रोक दिया है तो दूसरी तरफ शहर के सभी ऑटो और ओला भी बंद हो गए हैं, इसको लेकर शहर के सभी हिस्सों में लोग परेशान होते रहे। इसी बीच इक्का दुक्का ऑटो चालकों ने यात्रियों से किराए के रूप में वसूली शुरू कर दी है। आलम यह है कि यह ऑटो चालक 5 किमी तक के 500 रुपए तक मांग रहे हैं। दूसरी तरफ एसोसिएशन का कहना है कि हमें इस प्रकार की कोई शिकायत फिलहाल नहीं मिली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आरकेएमपी से तरुण पुष्कर के मांगे 500 रुपए, इसी बीच रानी कमलापति स्टेशन से प्लेटफॉर्म 5 की तरफ से आने वाले एक रेल यात्री चतुर कुमार ने बताया कि वह सोहागपुर से आए हैं और उन्हें प्रकाश तरुण पुष्कर तक जाना है, पहले तो ऑटो चालक मना करते रहे और फिर बाद में यह ऑटो चालक कोई कोई 400 तो कोई 500 मांग रहा है। अब मजबूरी है जाना तो पड़ेगा। दूसरी तरफ प्रभात चौराहे से भोपाल रेलवे स्टेशन जाने वाले एक यात्री ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ हूं काफी देर परेशानी के बाद मुझे एक इलेक्ट्रिक व्हीकल मिला है। जो 200 रुपए चार्ज कर रहा है हालांकि इसके पैसे 80 रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।

ओला ऊबर संचालक भी गए हड़ताल पर
इसी बीच ओला ऊपर संचालक भी हड़ताल पर चल रहे हैं। टेक्सी यूनियन के जिला अध्यक्ष नफीस उद्दीन बने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव कर सड़क हादसे के लिए बसों तथा अन्य सार्वजनिक परिवहन के चालकों को कठोर दण्ड देने का प्रावधान किया गया है। उपरोक्त प्रावधान टैक्सी के संचालन में लगे चालकों तथा उनके परिवार जनों के प्रति घोर अन्याय है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। सड़क पर हादसा कोई भी जानबूझकर नहीं करता है, कई बार दूसरों की गलती भी हादसे की
वजह होती है, लेकिन इसके विपरीत चालकों को दस साल की सजा तथा जुर्माने का प्रावधान किया गया है, इससे टैक्सी के चालकों का कार्य और अधिक जोखिम पूर्ण हो गया है। इसलिए बड़ी संख्या में टैक्सी संचालकों ने हड़ताल की है। 3 जनवरी तक चलने वाली इस हड़ताल को संगठन द्वारा टैक्सी का संचालन बंद कर धरना दिया जायेगा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770