आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

अयोध्या नगर पुलिस को मिली बडी सफलता

48 घण्टो के अन्दर पुलिस ने सुलझायी बोलेरो चोरी की बारदात ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आरोपी पुलिस गिरफ्त मे ।

मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यो का किया सूक्ष्मता से अवलोकन ।

पुलिस ने 25-30 जगहो पर सी.सी.टी.वी. कैमरो को किया चैक ।

आरोपियो से लगभग 8,00,000/- रुपये का मशरूका बरामद ।

             थाना ayodhya nagar क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 23/01/23 की रात्रि हुई चोरी की बारदात की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय पुलिस भोपाल श्री मकरंद देउस्कर, अति. पुलिस आयुक्त महोदय श्री सचिन अतुलकर एवं पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री राजेश सिंह भदौरिया, सहायक पुलिस आयुक्त एमपी नगर संभाग श्री अक्षय चौधरी के निर्देशन मे थाना प्रभारी अयोध्या नगर नीलेश अवस्थी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा अलग-अलग क्षेत्रो मे कार्य कर थाना क्षेत्र मे हुई चोरी की बारदात का खुलासा किया गया  ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
              दिनांक 23/01/23 को फरियादी सुधा राजपूत पति स्वर्गीय हरदेव सिंह राजपूत उम्र 50 साल निवासी मकान नंबर 61 mig-f सेक्टर अयोध्या नगर ने रिपोर्ट किया कि मैने चार माह पहले महिन्द्रा सफेद रंग की कार एमपी 04 EB -9688 रंग का खरीदा 16/01/23 कोर्ट ने घर के सामने खाली किया था जो रात्रि करीब 1:30 बजे कोई मेरे घर के सामने से बोलेरो कार स्टार्ट करके ले गया जो तलाश करने पर आज दिनांक तक नहीं दिनांक 17/01/23 को सुबह 8.30 बजे आकर देखा तो car उस जगह पर नही था । कोई अज्ञात व्यक्ति बोलेरो कार चोरी कर ले गया । 

कार्यवाही का विवरण-

दौराने विवेचना घटनास्थल व आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज का बारीकी से अवलोकन करने पर पाया कि व्यक्ति महिन्द्रा कार को चोरी कर के ले जा रहे है । घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो मे आए फुटेज के आधार पर आरोपियो द्वारा चोरी कर महिंद्रा बोलेरो कार को ले जाने वाले रास्ते पर कई जगहो के कैमरो एवं तकनीकी संसाधनो की मदद से आरोपी जीवन बघेल पिता बाबूलाल बघेल सिटी सेंटर कॉलोनी लटेरी जिला विदिशा को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ पर उन्होने बताया कि दिनांक 16/01/23 को मैंने अयोध्या नगर से एक बोलेरो कार चोरी की थी ने मिल कर ही चोरी किया था लगभग 8,00,000/- (: लाख) रुपये का मस् रुका जप्त किया गया है।

बरामद मशरूका-

महिन्द्रा कंपनी की बोलेरो कार 800000/- रुपये करीबन ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण-

जीवन बघेल उम्र 32 साल पिता बाबूलाल बघेल सिटी सेंटर कॉलोनी लटेरी जिला विदिशा

सराहनीय भूमिका-

निरी. नीलेश अवस्थी
प्रधान आरक्षक नीलेंद्र तिवारी
आरक्षक मनोज जाट
आरक्षक संतोष

 प्रेस विज्ञप्ति, थाना अयोध्या नगर

अयोध्या नगर पुलिस को मिली  बडी सफलता।

48 घण्टो के अन्दर पुलिस ने सुलझायी बोलेरो चोरी की बारदात ।

आरोपी पुलिस गिरफ्त मे ।

मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यो का किया सूक्ष्मता से अवलोकन ।

पुलिस ने 25-30 जगहो पर सी.सी.टी.वी. कैमरो को किया चैक ।

आरोपियो से लगभग 8,00,000/- रुपये का मशरूका बरामद ।

             थाना ayodhya nagar क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 23/01/23 की रात्रि हुई चोरी की बारदात की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय पुलिस भोपाल श्री मकरंद देउस्कर, अति. पुलिस आयुक्त महोदय श्री सचिन अतुलकर एवं पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री राजेश सिंह भदौरिया, सहायक पुलिस आयुक्त एमपी नगर संभाग श्री अक्षय चौधरी के निर्देशन मे थाना प्रभारी अयोध्या नगर नीलेश अवस्थी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा अलग-अलग क्षेत्रो मे कार्य कर थाना क्षेत्र मे हुई चोरी की बारदात का खुलासा किया गया  ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
              दिनांक 23/01/23 को फरियादी सुधा राजपूत पति स्वर्गीय हरदेव सिंह राजपूत उम्र 50 साल निवासी मकान नंबर 61 mig-f सेक्टर अयोध्या नगर ने रिपोर्ट किया कि मैने चार माह पहले महिन्द्रा सफेद रंग की कार एमपी 04 EB -9688 रंग का खरीदा 16/01/23 कोर्ट ने घर के सामने खाली किया था जो रात्रि करीब 1:30 बजे कोई मेरे घर के सामने से बोलेरो कार स्टार्ट करके ले गया जो तलाश करने पर आज दिनांक तक नहीं दिनांक 17/01/23 को सुबह 8.30 बजे आकर देखा तो car उस जगह पर नही था । कोई अज्ञात व्यक्ति बोलेरो कार चोरी कर ले गया । जिस पर थाना पर अपराध क्रमांक 34 /23 धारा 379 कायम कर मामला विवेचना में लिया गया

कार्यवाही का विवरण-

दौराने विवेचना घटनास्थल व आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज का बारीकी से अवलोकन करने पर पाया कि व्यक्ति महिन्द्रा कार को चोरी कर के ले जा रहे है । घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो मे आए फुटेज के आधार पर आरोपियो द्वारा चोरी कर महिंद्रा बोलेरो कार को ले जाने वाले रास्ते पर कई जगहो के कैमरो एवं तकनीकी संसाधनो की मदद से आरोपी जीवन बघेल पिता बाबूलाल बघेल सिटी सेंटर कॉलोनी लटेरी जिला विदिशा को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ पर उन्होने बताया कि दिनांक 16/01/23 को मैंने अयोध्या नगर से एक बोलेरो कार चोरी की थी ने मिल कर ही चोरी किया था लगभग 10;0000/- (: लाख) रुपये का मस् रुका जप्त किया गया है।

बरामद मशरूका-

महिन्द्रा कंपनी की बोलेरो कार 100000/- रुपये करीबन ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण-

जीवन बघेल उम्र 32 साल पिता बाबूलाल बघेल सिटी सेंटर कॉलोनी लटेरी जिला विदिशा

सराहनीय भूमिका-

निरी. नीलेश अवस्थी उपनिरीक्षक शिरोमणि सिंह
प्रधान आरक्षक नीलेंद्र तिवारी
प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास
आरक्षक मनोज जाट
आरक्षक संतोष
परवारी आरक्षक प्रदीप

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770