राजधानी भोपाल के जोन 2 की अयोध्या नगर थाना पुलिस ने डेढ़ किलो गांजे के साथ दो गांजा तस्करों को दबोचा है | आरोपी ट्रेन के जरिए उड़ीसा से गांजा लाकर भोपाल और विदिशा में खपाते थे | आरोपियों के पास से अयोध्या नगर पुलिस ने नशे की काली कमाई से खरीदी गई पल्सर मोटरसाइकिल भी जप्त की है | इसके साथ ही पकड़े गए गांजा तस्कर गौतम जैन उर्फ बाबू (19) राहुल विश्वकर्मा उर्फ रोमियो (24) ने बताया कि वह अपने दोस्त संजू के साथ उड़ीसा से गांजा खरीद कर ट्रेन में लाते थे | मामले में तस्करों का दोस्त संजू अभी फरार है जिसकी तलाश में अयोध्या नगर थाना पुलिस टीम लगी है | वही अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे का कहना है कि पकड़े गए आरोपी काफी दिनों से भोपाल और विदिशा में मादक पदार्थ की पुड़िया बनाकर बेच रहे थे आरोपियों के पास से पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा जपत किया है | इसके साथ ही अयोध्या नगर थाना पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया |
यह पूरा मामला
मध्य प्रदेश में डीजीपी मकवाना द्वारा चलाए जा रहे नशे से दूरी है अभियान के तहत पुलिस नशे के सौदागरों को ध्वस्त करने में लगी है | इसी क्रम में अयोध्या नगर थाना पुलिस से सूचना मिली कि दो लड़के मीनल गेट नंबर 5 के पास गांजा खपाने की फिराक में खड़े हैं | मामले को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम को भेजा जिसके बाद अयोध्या नगर पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को डेढ़ किलो गांजे के साथ दबोच लिया | मामले में पता चला है कि एक आरोपी विदिशा जिले के रहने वाला हैं | लेकिन हाल में भोपाल में रह रहे हैं |