भोपाल में 7.5 मिमी बारिश, टूटा 30 साल का रिकॉर्ड
भोपाल में शुक्रवार-शनिवार की रात में रुक-रुककर 7.5 मिमी बारिश हुई। इतना पानी गिरते ही अप्रैल महीने में बारिश का 30 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया। वर्ष 1994 में अप्रैल में 40.7 मिमी यानी, 1.6 इंच बारिश हुई थी, जबकि इस बार 12 दिन में ही 43.9 मिमी, यानी 1.7 इंच पानी गिर चुका है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन और बारिश होने का अनुमान जताया है।
भोपाल में पिछले पांच दिन से आंधी-बारिश का दौर चल रहा है। रोज दोपहर बाद मौसम बदल जाता है। 10 अप्रैल को 24 घंटे में 29.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं, शुक्रवार रात 8 बजे बाद बारिश फिर शुरू हो गई, जो देर रात तक जारी रही। शनिवार सुबह 8 बजे तक मौसम विभाग ने 7.5 मिमी बारिश दर्ज की। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार- अप्रैल में 30 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने के साथ ऑल टाइम रिकॉर्ड भी बना है, क्योंकि अप्रैल में पहले कभी इतनी बारिश नहीं हुई है।
आज भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने आज, शनिवार को भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, सुबह से धूप खिली है, लेकिन दोपहर बाद मौसम बदल सकता है। कहीं-कहीं ओले भी गिरने का अनुमान है। 14 और 15 अप्रैल को बूंदाबांदी होने का अनुमान है, जबकि 16 अप्रैल से मौसम साफ हो सकता है। बारिश के चलते शुक्रवार-शनिवार की रात में टेम्प्रेचर में गिरावट हुई और यह 20.2 डिग्री दर्ज किया गया।
24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड नहीं टूट सका
मौसम विभाग के अनुसार-10 साल पहले 20 अप्रैल 2013 को 24 घंटे में 30.8 मिमी यानी, सवा इंच बारिश हुई थी। यह अप्रैल महीने में 24 घंटे के भीतर हुई सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इसके बाद 2014 से 2023 के बीच कभी भी अप्रैल में इतनी बारिश नहीं हुई। इस बार 10 अप्रैल को 24 घंटे में 29.8 मिमी बारिश हुई। 1 मिमी कम बारिश होने से यह रिकॉर्ड नहीं टूट सका।