आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन शनिवार को रेड रोज स्कूल, श्यामपुर में आयोजित किया गया। 18 मई से आयोजित वर्ग में मध्यभारत प्रांत के 32 जिलों से चयनित 327 दायित्वान कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वर्ग कार्यकर्ताओं की बौद्धिक क्षमता, मानसिक क्षमता, शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए लगाया गया है, जो पूरे देश भर में आयोजित हो रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बजरंग दल प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने बताया कि समापन सत्र में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अपना आशीर्वचन देते हुए कहा प्रत्येक बजरंगी ने यहां से जो 7 दिनों में कठिन परिश्रम कर सीखा, उससे वह अपने-अपने जिले में जाकर अपने जैसे 10 योद्धा तैयार करें।

समापन सत्र में पंडित प्रदीप मिश्रा, प्रांत कार्य अध्यक्ष के एल शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र चौहान, प्रांत मंत्री राजेश जैन, प्रांत उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा, प्रांत संयोजक सुशील सुडेले, प्रांत सह मंत्री सुनील शर्मा, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख मनोज शाही, प्रांत सहसंयोजक अवधेश तिवारी, प्रांत मिलन प्रमुख राजकुमार चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770