लता जी के जाने के दुख से अभी कलाकार और कलाप्रेमी उबरे भी नहीं थे कि उन्हें एक और महान कलाकार के दुनिया छोड़कर जाने की खबर मिल गई। 16 फरवरी को सुबह से ही इंटरनेट मीडया पर संगीतकार और गायक कलाकार बप्पी लाहिड़ी के निधन की खबर ने सभी को शोकमग्न कर दिया। जैसे-जैसे शहर के लोगों के पास बप्पी लाहिड़ी के न रहने की खबर पहुंचती गई दोस्तों,परिवारों के सदस्यों के लिए बने व्हाट्सअप समूहों और फेसबुक पर इस संदेश को साझा करने का सिलसिला चलता रहा। शहर के युवा गायक कलाकार नीलेश यादव ने बताया कि उन्हें बप्पी दा के साथ वर्ष 2018 में रायपुर में हुए एक शो में प्रस्तुति देने का अवसर मिला था। बप्पी दा बहुत ही खुशमिजाज व्यक्तित्व थे। इस दौरान लगा ही नहीं था कि इतने बड़े कलाकार के साथ हम लोग एक ही मंच साझा कर रहे हैं। बड़े ही अच्छे से मुलाकात की और साथ में फोटो भी लिया। इस अवसर शहर के एक और कलाकार सतीश बढ़ेल भी साथ में हरे।
इंटरनेट मीडिया पर कलाप्रेमी कहीं बप्पी लाहिड़ी के साथ लता दीदी की फोटो साझा करके दोनों दिग्गज कलाकारों को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग बप्पी लाहिड़ी को इतना सोना पहनना क्यों पसंद था इसकी पोस्ट साझा कर रहे हैं। शहर की गायिका तापसी नागराज और बांसुरी वादक मुरलीधर नागराज ने बताया कि न जाने क्या हो रहा है कलाजगत को। एक के बाद एक सभी बड़े और संगीत की दुनिया में अपनी अलग दखल रखने वाले कलाकार छोड़कर जा रहे हैं। सुबह मिली खबर ने दुखी कर दिया। शहर की युवा गायिका सारेगामा विजेता इशिता विश्वकर्मा इन दिनों मुंबई में हैं लेकिन उन्होंने इंटरनेट मीडिया के जरिए बप्पी दा को श्रद्धांजलि दी है। इशिता के साथ ही शहर की युवा गायिका रत्निका श्रीवास्तव ने भी बप्पी दा को नमन किया। तेजल विश्वकर्मा, कीर्ति श्रीवास्तव, बबलू मैथ्यूज के साथ ही आर्केस्ट्रा से संबंधित कलाकारों में संजीत बिरहा, पंकज व अन्य ने बताया कि हम लोगों ने शो के दौरान बप्पी दा के गीतों की बहुत प्रस्तुतियां दी हैं। चलते-चलते मेरे ये गीत रखना…, याद आ रहा है तेरा प्यार.. जैसे गानें की डिमांड बहुत होती थी।