भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल के सामने से हटा अतिक्रमण
भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल के गेट पर कई साल से अतिक्रमण था। इस वजह से यह गेट बंद था। रविवार को सिटी एसडीएम एलके खरे के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
गेट नंबर-1 के सामने चाय, फल-सब्जी और जूस दुकानें खुल गई थीं। इससे गेट नहीं खोला जा सका था। अतिक्रमण हटाने के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन ने भी कई बार कोशिश की, लेकिन फायदा नहीं मिला। ऐसे में रविवार को एसडीएम खरे और पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।
एसडीएम एलके खरे की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।
मरीजों के लिए खुलेगा गेट
जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई के बाद 10 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए गए। जानकारी के अनुसार, सोमवार से यह गेट खोला जाएगा। मरीज और उनके परिजनों के लिए यह गेट खुलेगा।