भोपाल सांसद ने संसद में उठाया ट्रेन का मुद्दा
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने संसद में ट्रेन का मुद्दा उठाया है। बुधवार को उन्होंने बैरसिया वाया गुना-अशोकनगर तक रेल लाइन के सर्वे की मांग की। उन्होंने रेल लाइन को बजट में शामिल किए जाने की बात भी कहीं।
सांसद शर्मा ने बुधवार को संसद में सभापति के माध्यम से रेल मंत्री से आग्रह किया है कि जनहित के इस मुद्दे को इसी बजट में शामिल किया जाए। जिससे बैरसिया में रेल लाइन का सर्वे किया जाकर लोगों को जल्द से जल्द रेल सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बैरसिया इलाके के लोग रेल सुविधा से वंचित है। इसलिए लाइन सर्वे और बैरसिया में रेलवे स्टेशन बनाने के लिए बजट में शामिल किया जाए।
रेल लाइन का यह होगा फायदा
- ग्रामीण इलाके में रोजगार बढ़ेगा
- व्यापार को गति मिलेगी
- विकासशील भोपाल में बढ़ेंगी संभावनाएं