आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल के बड़ा तालाब में 1663.20 फीट पहुंचा लेवल

भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में पानी का लेवल 1663.20 फीट पहुंच गया है। अब तालाब सिर्फ 3.60 फीट खाली है। इतना पानी और आने पर भदभदा डैम के गेट भी खुल जाएंगे। आज सुबह से ही भोपाल में कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बड़ा तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। वहीं, जिले में अब तक 20 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है, जो सीजन की कुल बारिश का 55% है।

लगातार हो रही आमद
कैचमेंट एरिया और कोलांस नदी में पानी लेवल से ज्यादा बहने की वजह से बड़ा तालाब का जलस्तर बढ़ रहा है। गुरुवार शाम तक पानी की और बढ़ोतरी हो सकती है।

भोपाल के बड़ा तालाब में पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है।

भोपाल के बड़ा तालाब में पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है।

एक-दूसरे से जुड़े तालाब-डैम
कोलांस नदी का पानी बड़ा तालाब में पहुंचता है। जब तालाब फुल भर जाता है तो भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं। भदभदा डैम में साढ़े 3 फीट पानी और आते ही गेट खुल जाएंगे। इसके बाद कलियासोत डैम के गेट भी खुलेंगे। बता दें कि कोलांस, बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से जुड़े हैं।

भोपाल में सुबह हल्की बाराश हुई। फोटो कोलार रोड का।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770