भोपाल जिले की फंदा जनपद के नतीजे:अध्यक्ष की कुर्सी पर BJP का फिर कब्जा; 25 में से 13 वार्ड जीते
भोपाल जिले की फंदा जनपद के अध्यक्ष की कुर्सी पर BJP का फिर से कब्जा होगा। कुल 25 में से 13 वार्ड में बीजेपी समर्थकों ने जीत हासिल कर ली है, जबकि 6 कांग्रेस समर्थित कैंडिडेट्स ने जीत हासिल की। वहीं, बाकी 6 सदस्य ऐसे हैं, जिन्होंने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वे अध्यक्ष के चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। दूसरी ओर, अध्यक्ष की कुर्सी पर बीजेपी में कई दावेदार हैं। पूर्व अध्यक्ष आरती यादव के अलावा प्रमोद राजपूत ने भी प्रमुख दावेदार हैं। अध्यक्ष की कुर्सी ओबीसी कैटेगिरी के लिए रिजर्व है।
पूर्व अध्यक्ष आरती यादव वार्ड 15 से सदस्य चुनी गई हैं। उन्होंने 65 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं, वार्ड-2 से प्रमोद राजपूत 522 वोटों से जीते हैं। सबसे कम 26 वोटों से वार्ड-11 से उतरे ओमप्रकाश राय ने जीत हासिल की। वहीं, वार्ड-1 से सरस्वती विश्वकर्मा सबसे ज्यादा 2078 वोट से जीतीं। एक सदस्य बालचंद्र गुर्जर वार्ड-12 से निर्विरोध चुने गए हैं।