E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आरोपियो के पास से 15 किलो 250 ग्राम गाँजा एंव बिना नंबर की एक्सिस गाडी कुल कीमती करीबन 2 लाख 30 हजार रुपये बरामद* • दोनो आरोपियों से जप्त कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा 15 किलो 250 ग्राम एंव एक एक्सिस गाडी कुल कीमत 2 लाख 30 हजार रूपये । • दोनो आरोपियो के विरुद्द अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । • आरोपियों काटा मंजी गया उडीसा से गांजा सस्ते दामो मे लेकर आते थे और फुटकर ग्राहकों को डूडकर भोपाल व आस-पास के शहरों में थोडी-थोडी मात्रा मे माल खपाया जाता था। भोपाल : दिनांक 03.04.2022:- थाना क्राइम ब्रांच पुलिस भोपाल दिनांक 02/04/22 को थाने पर विश्वसनीय मुखविर द्वारा सूचना दिया कि बिना नंबर की नीले रंग की स्कूटी से दो व्यक्ति गांजा लेकर परवलिया तरफ से होते हुये शाहजहाँनाबाद की तरफ शाम करीबन 7 से 8 बजे के बीच जायेंगे, उक्त सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमान अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्षन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराघ के दिशा निर्देषन में क्राइम ब्रांच की विषेष टीम गठित कर सूचना अनुसार तस्दीक कार्यवाही हेतू रवाना हुये । टीम के द्वारा पुराना पेट्रोल पंप के पास आशाराम बापू तिराहा गाँधीनगर में सर्विस रोड व मैन रोड पर स्टाफ को मुनासिब हिदायत देकर चैकिंग लगाई कुछ देर बाद परवलिया तरफ से मुखबिर द्धारा बतायी बिना नंबर नीले रंग की स्कूटी जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे, आती हुये दिखाई दी जिसे हमराह स्टाफ की मदद से रोका स्कूटी के आगे बडा बैग रखा था, एवं पीछे वैठे वाले व्यक्ति लाल सफेद रंग का झोला रखा था । दोनो को पकडा जाकर उनसे उनका नाम पता पूछा तो स्कूटी चलाने वाले व्यकित ने अपना नाम मकबूल पिता महमूद खाँ उम्र 30 साल निवासी झुग्गी नं 992 मदर इण्डिया कालोनी शाहजहानाबाद भोपाल एवं गाडी मे पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सैय्यद माहिर अली पिता महफूज अली उम्र 19 साल निवासी म.न. 133 लाल मस्जिद के पास काली बस्ती शाहजहानाबाद भोपाल का होना बताया । उपरोक्त सूचना की तस्दीक होने पर दोनो को मय बैग, झोला व गाडी को अभिरक्षा मे लिया । दोनो व्यकितियो के पास रखे बैगो की तलाशी ली गयी जिसकी जांच उपरांत उसमें रखे हुए सामग्री मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। उक्त मादक पदार्थ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं होना बताया। गाँजा लाने के संबंध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि ये गाँजा काटा मंजी गया उडीसा से लेकर आये है जिसे फुटकर भोपाल एंव भोपाल के आसपास के क्षेत्रो में बेचते है गाँजे तोलने पर कुल गाँजा 15 किलो 250 ग्राम निकला गाँजे एंव परिवहन में उपयोग की गयी एक्टिवा को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । उन्हे मौके पर क्राइम ब्रांच भोपाल पुलिस की टीम द्वारा धर दबोचा। *आरोपियो से जप्त सामग्री –* उक्त आरोपीगणों का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर संपूर्ण वैधानिक कार्यवाही की जाकर दोनो आरोपीगणों के कब्जे से कुल 15 किलो 250 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती करीबन 1 लाख 50 हजार रुपये व एक विना नण् की एक्सिस गाड़ी कीमती 80 हजार को विधिवत जप्त किया जाकर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अप.क्र. 53/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मं लिया गया है । *वारदात का तरीकाः-* आरोपीगण मादक पदार्थ गाँजा उडीसा के सुदूर जंगलो के अंदर काटा मंजी गया नामक जगह जाकर गाँजा सस्ते दामो में लेकर आते थे ऐर भोपाल व भोपाल के आसपास के क्षेत्रो में मेहगे दामो में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे । *आरोपियों की जानकारी:-* 1. मकबूल पिता महमूद खाँ उम्र 30 साल निवासी झुग्गी नं 992 मदर इण्डिया कालोनी शाहजहानाबाद भोपाल के विरूद थाना कोहेफिजा व थाना शाहजहाँनाबाद में अपराध दर्ज है । 2. सैय्यद माहिर अली पिता महफूज अली उम्र 19 साल निवासी म.न. 133 लाल मस्जिद के पास काली बस्ती शाहजहानाबाद भोपाल *सराहनीय भूमिका-* उनि शिवभानू सिंह , सउनि सुनील शर्मा , सउनि पुष्पेन्द्र यादव , प्रआर धीरज पाण्डेय, प्रआर गजराज सिंह , प्रआर जगदीश परमार , प्रआर सुमित शाह, आर. राहुल गुरू ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770