आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

क्राइम ब्रांच हत्थे चढ़ा फरार वारंटी

● एनडीपीएस एक्ट का एक साल से फरार आरोपी गिरफ्तार ।
● पूर्व में 51 किलोग्राम गांजे की तस्करी में थाना क्राइम ब्रांच से हो चुका है गिरफ्तार ।
● आरोपी साथियों के साथ रहता है सक्रिय ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा के कुशल नेत्रत्व मे थाना क्राइम ब्रांच के अपराध क्रमांक 267/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में करीबन एक साल से फरार आरोपी दीपक साहू पिता भोगचंद साहू 26 वर्ष पता ग्राम मालीखेड़ी थाना छोला मंदिर भोपाल को दिनांक 02.08.22 को तालाब के पास ग्राम मालीखेड़ी से 1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अपराध क्रमांक 267/21 में दिनांक 05.10.2021 को आरोपी रितिक मीणा पिता विनोद मीणा, 27 वर्ष पता नंदी फाउण्डेशन के पास खजूरी कलां रोड थाना पिपलानी भोपाल से 6.331 किलो ग्राम गांजा एवं गांजे के परिवहन में प्रयुक्त सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक एम पी 04 टी व्ही 0233 कीमती 2,20,000/- जप्त किया जा चुका है । आरोपी दीपक साहू पूर्व में आरोपी रितिक मीणा के साथ गांजे की तस्करी में शामिल था जिसे रितिक मीणा को क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा पकड़े जाने की जानकारी मिलने पर घटना दिनांक से फरार था । जो पूर्व में थाना क्राइम ब्रांच में 51 किलो गांजे की तस्करी में साथी हेमराज राय एवं अब्दुल जुबेर के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

तरीका वारदात – आरोपी रितिक मीणा के साथ कार का प्रयोग कर गांजे को फुटकर मात्रा में बेचने के लिए लेकर आता था । आरोपी दीपक साहू अपने साथियो के साथ सक्रिय रहकर गांजा बेचने का काम करता था।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-

शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड-

क्र, नाम आरोपी पता, शिक्षा, व्यवसाय,आपराधिक रिकार्ड

1.दीपक साहू पिता भोगचंद साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मालीखेड़ी थाना छोला मंदिर जिला भोपाल। 9 वीं, प्रायवेट ड्रायवरी करता हैं।

अप.क्र. 206/19 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट थाना क्राइम ब्रांच ।

सराहनीय भूमिका – उनि सुबोध गौतम, उनि वीरेन्द्र कुमार अहिरवाल, सउनि अनिल दुबे, प्र आर कृष्णकांत , प्र आर आलोक, प्र आर राजू बिहारे, आरक्षक रोहित मिश्रा, आरक्षक विवेक नामदेव, आरक्षक आशीष हिंडोलिया थाना क्राइम ब्रांच की सराहनीय भूमि का रही ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770