भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार
आरोपियो के पास से कुल 13 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त किया जिसकी कुल कीमत 200,000 लाख रुपये है ।
उड़ीसा से भोपाल लाया जा रहा अवैध मादक पदार्थ गाँजा भोपाल में किया जप्त ।
आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपियो से गांजे के संबध में पूछताछ जारी है
आरोपियो गाँजा को सस्ते दामो में लाकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाते है ।
आरोपियो से जप्त कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा 13 किलो 300 ग्राम जिसकी कुल कीमती 200,000 लाख रूपये ।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एंव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्री वास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री अखिल पटेल एंव अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी मे लगाया था ।
क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर ने थाने पर उपस्थित आकर सूचना दी ऐयरो सिटी रोड ब्रिज के नीचे गांधी नगर भोपाल में एक लडका जिसने काली सफेद रंग की चिट्टेदार शर्ट एवं जींस की पेंट पहने है, चेहरे पर दाढी, रंग सावला है और बाल छोटे छोटे है तथा एक महिला जिसने नीले रंग का कुर्ता,व जींस पहनी है कुर्ते पर लाल आसमानी रंग का दुपट्टा पहने है दोनो के पास एक झोला और प्लास्टिक की चटाई है जिसमे गांजा है, यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगे या इधर उधर कर देंगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है । उक्त सूचना विश्वसनीय होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर उक्त हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान ऐयरो सिटी रोड ब्रिज के नीचे गांधी नगर भोपाल पहुँचे । जहाँ मुखबिर द्वारा बताए हुलिये का व्यक्ति जिसने काली सफेद रंग की चिट्टेदार शर्ट एवं जींस की पेंट पहने है, चेहरे पर दाढी, रंग सावला है और बाल छोटे छोटे है तथा एक महिला जिसने नीले रंग का कुर्ता,व जींस पहनी है कुर्ते पर लाल आसमानी रंग का दुपट्टा पहने है दोनो के पास एक झोला और प्लास्टिक की चटाई है । जिसे मोबाइल द्वारा विडियो ग्राफी करते हुये घेराबंदी कर पुलिस स्टाफ व गवाहो की मदद से अभिरक्षा मे लेकर उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम फैज मोहम्मद पिता जमील अहमद उम्र 21 साल निवासी म.न. 17 गली नंवर 21 आरिफ नगर गौतम नगर भोपाल (2)संजना ठाकुर पत्नी गुज्जर पवार उम्र 20 साल निवासी ग्राम जमनी टोला तहसील सुहागपुर जिला नर्मदापुरम म.प्र.का होना बताया दोनो संदेहियो से झोले एवं दो प्लास्टिक चटाई से बनी पोटली के बारे मे पूछने पर दोनो ने उनकी स्वंय की होना बताया।
दोनो संदेहियो के पास मिले झोले व दो प्लास्टिक की चटाई की पोटली को खोलकर चेक किया तो झोले के अंदर काले हरे रंग का पत्ती-डंठलयुक्त नमी एवं तीव्रगंध वाला पदार्थ रखा पाया गया, तथा प्लास्टिक की चटाईयो की पोटली को खोलकर चेक किया तो दो पारदर्शी पन्नी रखी मिली जिनको खोलकर चेक किया तो दोनो पारदर्शी पन्नी मे काले हरे रंग का पत्ती-डंठलयुक्त नमी एवं तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया उक्त पदार्थ के संबंध मे संदेही फैज मोहम्मद व संदेहिया संजना ठाकुर से पूछने पर उनके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा होना बताया । जिसका पंचनामा तैयार किया गया बाद आरोपी फैज मोहम्मद एवं महिला आरोपिया संजना ठाकुर के पास से मिले झोले के अंदर खुला रखा काले हरे रंग की पत्ती-डंठलयुक्त नमीयुक्त एवं तीव्रगंध वाला पदार्थ एवं दो प्लास्टिक की चटाईयो की पोटली के अंदर रखी पारदर्शी पन्नी मे रखे काले हरे रंग की पत्ती-डंठलयुक्त नमीयुक्त एवं तीव्रगंध वाला पदार्थ मिला तथा उक्त पदार्थ मे से थोडा सा पदार्थ निकालकर उसको सूंघकर, मसलकर, जलाकर एवं अनुभव एवं प्रशिक्षण के आधार पर पहचान की गई तो मादक पदार्थ गाँजा होना पाया जिसके संबध में पूछताछ की तो आरोपियो ने स्वंय का होना बताया । आरोपियो से कुल 13 किलो 300 ग्राम गांजा पाया गया जिसकी कुल किमत 20,0000 रु हैं । आरोपीगणो का कृत्य धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थाना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी की जानकारी:-
क्र नामपताआरोपी शैक्षणिकयोग्यता व्यवसाय अपराधिक रिकार्ड
01 फैज मोहम्मद पिता जमील अहमद उम्र 21 साल निवासी म.न. 17 गली नंवर 21 आरिफ नगर गौतम नगर भोपाल 12 वी मजदूरी 01.अप.क्र.132/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना गौतम नगर
02.अप.क्र.556/19 धारा 379,473,482 भादवि थाना शहाँजानाबाद
03 60/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस आमला
04.472/2021 धारा 294,323,506 भादवि थाना गौतम नगर
05.186/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना गौतम नगर
02 संजना ठाकुर पत्नी गुज्जर पवार उम्र 20 साल निवासी ग्राम जमनी टोला तहसील सुहागपुर जिला नर्मदापुरम म.प्र. 9 वी मैकनिकल कार का लाल टंकी के पास शहाँजानाबाद अप्राप्त
सराहनीय भूमिका-, सउनि जुबेर अहमद ,प्रआर 872 योगेन्द्र पंथी, प्रआर 2999 विवेक शर्मा, प्रआर 2142 मुकेश मीणा, प्रआऱ 790 राहुल गुरू, आर 3715 राहुल ठाकुर, म.आऱ 3394 मनीषा राठौर ।