भोपाल में कुत्तों का आतंक बढ़ा:काटने के लिए पीछे दौड़ते हैं कुत्ते, कई इलाकों में झुंड बढ़े
राजधानी भोपाल में कुत्तों का आतंक फिर बढ़ा है। शास्त्री नगर, कोलार, तुलसीनगर समेत कई इलाकों में कुत्तों के झुंड बढ़ गए हैं। इसे लेकर निगम के पास हर रोज एवरेज 100 शिकायतें पहुंच रही हैं। इसके चलते निगम कुत्तों की नसबंदी पर 2 करोड़ रुपए खर्च करेगा।शास्त्री नगर में घूमने वाले आवारा कुत्तों की संख्या 70 तक पहुंच गई है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद निगमकर्मी कुत्ते पकड़कर ले जाते हैं और कुछ दिन बाद वापस कॉलोनी में ही छोड़ देते हैं। मंगलवार सुबह भी 4 डॉग्स को छोड़ा गया। कुत्ते आने-जाने वाले लोगों की गाड़ियों के पीछे दौड़ते हैं। इससे कई लोग गिर चुके हैं।