बारिश के दौरान भोपाल में जलभराव होने पर बुधवार को सांसद आलोक शर्मा नाराज हो गए। कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में उन्होंने अफसरों से कहा ‘मैं जब महापौर था, तब भी जलभराव वाली सड़कों पर कुर्सी लगाकर बैठा’, मुझे दोबारा ऐसा न करना पड़े। इसलिए जलभराव के हालात न बनने दें।
सांसद शर्मा ने बैठक के दौरान एक बार फिर सड़क किनारे खड़े कंडम वाहनों को लेकर कार्रवाई करने की बात कहीं। उन्होंने ऑन स्पॉट फाइन लगाने और अतिक्रमण पर एक्शन लेने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि महापौर कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने ऑन स्पॉट फाइन की शुरुआत की थी। उसी तर्ज पर अब फिर से कार्रवाई हो। ब्लैक स्पॉट हटाने और प्रमुख चौराहों पर रोटरी बनाने पर भी चर्चा की गई।
बिना अनुमति नया ट्रांसफार्मर न लगाएं
सांसद शर्मा ने कलेक्टर, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की अनुमति के बिना कहीं भी नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाने की बात बिजली कंपनी के अधिकारियों से कही। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई को भी कहा। अवैध पार्किंग को लेकर भी निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त नारायण, जिला पंचायत सीईओ ईला तिवारी, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक बसंत कौल, एसीपी ट्रैफिक अजय बाजपेयी, विजय दुबे, सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
इन कामों की समीक्षा की
- ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में भी बैठक की।
- लेफ्ट टर्न, ब्लैक स्पॉट्स के लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा की गई।
- ट्रैफिक रूट में बिजली के पोल हटाने को भी कहा।
21 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा सांसद खेल महोत्सव बैठक में बताया गया कि 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव चलाया जाएगा। 20 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीयन होगा। भोपाल संसदीय क्षेत्र में सभी खेलों का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी, खो-खो, हॉकी, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल जैसे खेलों को प्राथमिकता दी जाएगी। खेलों को लेकर 11 और 12 सितंबर को अगली बैठक होगी।