लैंगिक असमानता से उत्पन्न होने वाले अपराधों के बारे में संवेदनशीलता कारण, समाधान, जिम्मेदारियां
*
जेंडर इक्वलिटी में मैनिट कॉलेज द्वारा आयोजित वर्कशॉप में डीसीपी सेंट्रल जोन श्री रियाज इकबाल ने दो घंटे का सेशन लिया गया। इसमें मुख्यता जेंडर इक्वलिटी के कारण जवाबदारी और उपाय पर मंथन किया गया, घर पर ,ऑफिस में,पब्लिक प्लेस पर,जनरल सोसाइटी में होने वाले महिला असमानता के ऊपर विचार-विमर्श किया। उससे होने वाले अपराधों और पुलिस में उसके प्रति जागरूकता और रोकने की प्रोग्राम विशेष भोपाल कमिश्नरेट में क्या-क्या है बताया गया। मैनिट के ऑनलाइन और ऑफलाइन जुड़े हुए विद्यार्थी के सवालों का जवाब भी दिया गया। इसमें मैनिट के सीनियर फैकल्टी मेंबर भी उपस्थित रहे।