अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहें : भोपाल पुलिस कमिश्नर
कर्तव्य एवं दिनचर्या के कारण आपके जीवन में कोई ख्वाब, योजना या कार्य अधूरा रह गया हो तो उसे अवश्य पूर्ण करें।
जिला पुलिस बल भोपाल में लम्बे सेवाकाल पूर्ण कर चुके 14 अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति के अवसर पर आयुक्त कार्यालय सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गयाl
विदाई समारोह/सम्मान समारोह के अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को उपहार एवं श्रीफल भेंट कर भावभीनी विदाई दी तथा स्वस्थ्य एवं सुखी जीवन की शुभकामनाएं दीl
इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने सेवाकाल के दौरान की महत्वपूर्ण घटनाओं एवं पलों को सभी से साझा किए, साथ ही माता-पिता, पत्नी एवं बच्चों के सपोर्ट/सहयोग को याद करते हुए भोपाल पुलिस तथा मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों के मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आधार व्यक्त कर धन्यवाद दिया, साथ ही परिजनों ने भी पुलिस के प्रति समर्पण एवं भावनाओं को व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग का आभार जतायाl साथ ही सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिजनों ने कविता के माध्यम से अपने पिता एवं पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया l
सम्मान समारोह के अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने
अपने संबोधन में सभी अधिकारियों तथा उनके परिजनों को सेवानिवृत्ति की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद सभी की दिनचर्या में अक्सर बहुत ही ज्यादा परिवर्तन आ जाता है इस कारण स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं जिससे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य खराब हो जाता है l स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, वृद्धावस्था में स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहेंl इसलिए आप सभी से आग्रह है कृपया अपने आप को हमेशा व्यस्त रखे एवं फिट रहे ताकि अपना एवं अपने परिवार का बखूबी से ध्यान रख सके l अगर सेवाकाल के दौरान आपके कोई ख्वाब या योजना अधूरी रह गई हो तो उसे अवश्य पूरा करें l भोपाल पुलिस परिवार हमेशा आप लोगों के साथ है, आपके परिवार मे कभी कोई जरूरत लगे तो बेझिझक अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं l आप सभी को स्वस्थ्य एवं सुखी सेवानिवृत्त जीवन की अनंत शुभकामनाएं l
निम्न अधिकारीगण हुए सेवा निवृत्त-
1-उप निरीक्षक श्रीमती अनीता कांबले
2- उप निरीक्षक श्री देवीराम
3- उपनिरीक्षक श्री धर्म सिंह आर्य
4- उप निरीक्षक श्री अनिल दुबे
5- कार्यवाहक उप निरीक्षक श्री मोहन प्रसाद गुप्ता
6- कार्यवाहक उप निरीक्षक श्री बाबूराम खनाल
7- कार्यवाहक उप निरीक्षक श्री अबू बकर सिद्दीकी
8- सहायक उप निरीक्षक श्री विष्णु प्रसाद मालवीय
9-सहायक उप निरीक्षक श्री केदार सिंह प्रणाम
10- सहायक उप निरीक्षक श्री नाथू सिंह धुर्वे
11-सहायक उप निरीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भदोरिया
12- सहायक उप निरीक्षक श्री ढील्या प्रसाद बैन
13-प्रधान आरक्षक श्री भगवत सिंह चौहान
14- सहायक उप निरीक्षक श्री रामदयाल बंसलI