पुलिस कमिश्नर से मिले कांग्रेस नेता, टीआई को शोकाज नोटिस
कांग्रेस नेता आशोका गार्डन टीआई हेमंत श्रीवास्तव की शिकायत करने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा को बुधवार को अशोका गार्डन थाने के पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। पूरे मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने टीआई हेमंत श्रीवास्तव की भूमिका और दायित्व के बारे में में पुलिस कमिश्नर से चर्चा की है। इसके बाद कमिश्नर ने टीआई को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- लोकसभा चुनाव का पहला मुद्दा ही संविधान की रक्षा का था। सर्विस बुक का रूल तोड़ना कर्मचारियों ने अपना शौक बना लिया है। अशोका गार्डन थाने में कल जो हुआ वो मैसेज है कि जो सर्विस बुक की शपथ है उसकी अवहेलना हुई है। अब तक टीआई को हटा देना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मांग है कि या तो आप सर्विस बुक का पालन करो या कांग्रेस पार्टी को अपने निजी आयोजनों के लिए अनुमति दो। हम भी थाने के अंदर सभी धर्मों के त्योहार मनाएंगे। हम भी सुंदरकांड करवाना चाहते हैं। हर धर्म के हिसाब से आयोजन करना चाहते हैं या तो टीआई को सस्पेंड करो या हमें भी परमिशन दो।
पुलिस कमिश्नर ने कहा- व्यक्तिगत अनुमति नहीं दी सकती
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि एक राजनीतिक दल के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। उनके ज्ञापन में कल की घटना का जिक्र था। बहुत सारे क्षेत्रों में थाने के अस्तित्व से पहले इस तरह के धार्मिक स्थल हैं। कई जगह पर मंदिर हैं, कई जगह पर मजारें हैं। वहां आयोजन भी होते हैं। लेकिन, सामान्यतः निजी व्यक्तियों को थाना परिसर में आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती। उस थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के द्वारा जो अनुमति दी गई है। इस मामले में थाना प्रभारी का स्पष्टीकरण लेने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। सामान्य तौर पर निजी व्यक्तियों को इस तरह की अनुमति नहीं दी जाती। चूंकि थाना प्रभारी ने ऐसी अनुमति दी है तो इसलिए उनसे स्पष्टीकरण लेने के लिए नोटिस जारी किया है।