आपका एम.पी

Bhopal Railway News: 23 और 24 को नहीं चलेगी राज्यरानी व बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस

राज्यरानी व बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस बुधवार और गुरुवार को नहीं चलेगी। इसके अलावा बीना-कटनी मेमू ट्रेन को भी रद किया जाएगा। बाकी की दो ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। यह निर्णय बीना-कटनी रेलखंड में रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्यों के चलते लिया है। वहीं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस को भी बुधवार नहीं चलाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ये ट्रेनें रहेंगी रद

– ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस व ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 23 फरवरी को नही चलेगी।

– ट्रेन 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन 06621 बीना-कटनी मेमू व ट्रेन 06622 कटनी-बीना मेमू को 24 फरवरी को रद किया जाएगा।

ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

– रेलवे 23 फरवरी को ट्रेन 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस को बदले मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलाया जाएगा। वहीं ट्रेन 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस को इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर और ट्रेन 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदराम नगर होकर चलाएगा।

भोपाल से होकर गुजरेगी विशेष ट्रेन

विशेष ट्रेन 05179 छपरा-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन 23 बुधवार को छपरा स्टेशन से तड़के 5.20 बजे चलकर, रात 11.10 बजे भोपाल पहुंचकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन सिवान, भाटपार रानी, भटनी जंक्शन, देवरिया सदर, गोरखपुर जंक्शन, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, मंचिरयाल व काजीपेट स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी।

रेलवे लौटा रहा किराया

– जिन ट्रेनों को रेलवे ने ऐनवक्त पर रद करने का निर्णय लिया है, इनमें टिकट बुक करा चुके यात्रियों को रेलवे किराए की पूरी राशि लौटा रहा है। जिन रेल यात्रियों ने टिकट आनलाइन खरीदे थे उन्हें स्वत: किराया खाते में मिल जाएगा। ऐसे यात्री जिन्होंने रेलवे स्टेशनों के काउंटरों से टिकट खरीदे हैं उन्हें रेल काउंटर पर टिकट दिखाकर किराया वापस लेना होगा। आनलाइन बुक कराए गए वेटिंग वाले टिकट वाले यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, उनकी किराया राशि भी लौटाई जा रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770