भोपाल।
परिवहन आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) भोपाल द्वारा मोटरयान कर बकाया वसूली को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लगातार वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है।
आरटीओ भोपाल द्वारा जारी जानकारी के अनुसार जुलाई और अगस्त माह में निरंतर कार्यवाही करते हुए कुल 709 वाहनों से 1,16,92,817 रुपए (एक करोड़ सोलह लाख बयानवे हजार आठ सौ सत्रह रुपए) मोटरयान कर के रूप में वसूल किए गए। इसके साथ ही, समन शुल्क के रूप में 182 वाहनों से लगभग 11 लाख रुपए वसूल किए गए।

अभियान के दौरान दिनांक 30 अगस्त 2025 को यात्री बसों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने पर 8 बसों से कुल 38,500 रुपए शमन शुल्क वसूला गया।

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बकाया कर जमा न करने वाले वाहन स्वामियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। विभाग का उद्देश्य कर चोरी पर रोक लगाना और यातायात अनुशासन को बनाए रखना है।