राजधानी में बढ़ती नकबजनी और गुमशुदगी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं। सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग और नशे के खिलाफ पुलिस की सक्रियता सराहनीय है, लेकिन गश्त बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान चोरी, मारपीट और सड़क दुर्घटनाओं के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, शहर में नकबजनी की वारदातों के साथ-साथ सड़क हादसों में भी जनहानि हुई है।
चोरी और मारपीट
कोलार में सूने मकान का ताला टूटा: दानिशकुंज इलाके में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया। फरियादी चंद्रवंशी ने बताया कि अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद (कुल मशरुका 70 हजार) ले उड़े।
- पिपलानी में चाकूबाजी: कलारी के पास दो अज्ञात महिला-पुरुष ने पुरानी रंजिश या विवाद के चलते जयप्रीत कलेर (40 साल) के साथ गाली-गलौज की और जांघ में छुरी मारकर घायल कर दिया।
- अवैध हथियार और शराब: पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में डीआईजी बंगला और बैरागढ़ इलाके से अवैध छुरी और देसी शराब के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सड़क हादसे और अन्य मृत्यु - टीटी नगर में सड़क दुर्घटना: पत्रकार कॉलोनी के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 27 वर्षीय हेमलाल भामरे की मौत हो गई।
- अस्पताल में मिले शव: हमीदिया अस्पताल और शहर के अन्य हिस्सों में चार लोगों के मृत पाए जाने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। इनमें टीटी नगर में सड़क पर काम करते समय बेहोश हुए रतन (52 साल) और कोहेफिजा में कचरा फेंकने गई शांती बाई (80 साल) शामिल हैं।
शहर और देहात क्षेत्रों से पिछले 24 घंटों में कई लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है: - बागसेवनियां: 17 वर्षीय नाबालिग सलोनी और 40 वर्षीय देव बाई लापता हैं।
- बैरसिया: इस क्षेत्र से तीन लोग—रानी कुशवाहा (21), ज्योति (18) और सचिन कुशवाह (21)—बिना बताए घर से कहीं चले गए हैं।
- अन्य क्षेत्र: बजरिया, टीटी नगर, कटारा हिल्स और टीलाजमालपुरा से भी गुमशुदगी के मामले सामने आए हैं।
नशे के विरुद्ध कार्रवाई
पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। गोविंदपुरा, कोलार, और बैरागढ़ सहित विभिन्न थानों में करीब 20 से अधिक लोगों पर आबकारी अधिनियम की धारा 36बी के तहत कार्रवाई की गई है।




