Tuesday, December 30, 2025
17.1 C
Bhopal

नए साल की दस्तक से पहले भोपाल की सड़कों पर यातायात पुलिस अलर्ट मोड में

नए साल की दस्तक से पहले भोपाल की सड़कों पर यातायात पुलिस अलर्ट मोड में है। नशे में वाहन चलाने से होने वाले हादसों और युवाओं की बढ़ती मौतों को रोकने के लिए भोपाल नगरीय यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है। ब्रीथ एनालाइजर से शराब सेवन की जांच करते हुए दोपहिया, चारपहिया, ऑटो और टैक्सी चालकों पर नजर रखी जा रही है। यह अभियान इसलिए भी अहम है क्योंकि सड़क हादसों में घायल होने वालों में सबसे बड़ा हिस्सा 15 से 30 वर्ष की उम्र के युवाओं का है।

इसी कड़ी में भोपाल नगरीय यातायात पुलिस ने 29 दिसंबर 2025 से शहर में विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत फिलहाल 9 प्रमुख चौराहों और तिराहों पर नशे में वाहन चलाने वालों की पहचान के लिए ब्रीथ एनालाइजर से जांच की जा रही है। पुलिस का साफ कहना है कि यह कार्रवाई किसी को परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से की जा रही है।

नशे में ड्राइविंग हादसों की वजह प्रदेश में हर साल सड़क हादसों में एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोग घायल होते हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जाता है। चिंता की बात यह है कि इन घायलों में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कुल सड़क हादसा पीड़ितों में 61 प्रतिशत लोग 15 से 30 साल की उम्र के होते हैं। यह आयु वर्ग न सिर्फ सबसे ज्यादा सक्रिय है, बल्कि सबसे ज्यादा जोखिम भी उठाता है।

सड़क हादसों की मार सबसे ज्यादा युवाओं पर

  • 0 से 15 वर्ष: 4% (4,378 लोग)
  • 15 से 30 वर्ष: 61% (75,661 लोग)
  • 31 से 45 वर्ष: 25% (30,353 लोग)
  • 46 से 60 वर्ष: 9% (10,558 लोग)
  • 60 वर्ष से अधिक: 2% (2,913 लोग)

इंदौर, भोपाल और जबलपुर में सबसे ज्यादा हादसे साल 2025 में प्रदेश में सड़क हादसों के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में सामने आए, जहां करीब साढ़े पांच हजार केस दर्ज किए गए। इसके बाद भोपाल में लगभग 5 हजार और जबलपुर में साढ़े चार हजार के करीब सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इन हादसों के पीछे प्रमुख कारणों में नशे में वाहन चलाना, तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी शामिल है।

10 हजार रुपए तक जुर्माना नगरीय यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। दोषी पाए जाने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है, साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई भी संभव है। अब तक एक दर्जन से ज्यादा वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

पुलिस ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या और 1 जनवरी को जिलेभर में लगभग चार दर्जन स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे। यातायात पुलिस के साथ जिले के थाने का बल भी इस अभियान में शामिल रहेगा, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

अपील- नशे में वाहन न चलाएं भोपाल नगरीय यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे की हालत में वाहन न चलाएं। एक छोटी सी गलती न सिर्फ चालक की, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान भी खतरे में डाल सकती है। पुलिस ने यह भी कहा कि यातायात नियमों का पालन कर लोग खुद की और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

यातायात पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात नियंत्रण कक्ष के नंबर 0755-2677340 या 2443850 पर संपर्क किया जा सकता है।

Hot this week

पार्षद पुत्र के ऑफिस में तोड़फोड़ करने वाला पकड़ाया

इंदौर के वार्ड क्रमांक 19 की महिला पार्षद के...

इंदौर में कार में मिले 1 करोड़ 18 लाख रुपए

इंदौर पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ 18...

नए साल के जश्न से पहले पुलिस सख्त, 6 शातिर अपराधी शहर से बाहर

राजधानी में नए साल के आगमन पर शांति और...

जन्मदिन पर मंत्री विश्वास सारंग की अनूठी पहल

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के...

Topics

पार्षद पुत्र के ऑफिस में तोड़फोड़ करने वाला पकड़ाया

इंदौर के वार्ड क्रमांक 19 की महिला पार्षद के...

इंदौर में कार में मिले 1 करोड़ 18 लाख रुपए

इंदौर पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ 18...

जन्मदिन पर मंत्री विश्वास सारंग की अनूठी पहल

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के...

रतलाम में आदिवासियों की जमीन बेचने की अनुमति पर क्लीनचिट

रतलाम में आदिवासियों की भूमि बिक्री की अनुमति देने...

रतलाम से भागी युवती ने भोपाल में दर्ज कराई FIR

भोपाल की महिला थाना पुलिस ने 21 वर्षीय युवती...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img