भोपाल में बुधवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बाइक रैली निकली। इस दौरान बाइकर्स ने देशभक्ति का संदेश दिया। वे पारंपरिक वेशभूषा और साफा पहनकर रैली में शामिल हुए। रैली में सुपर बाइक भी शामिल हुए।
करीब 100 सुपर बाइक राइडर्स, भोपाल बाइकिंग कम्युनिटी के सदस्य एवं महिला बाइकर्स रैली का हिस्सा बने। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) से फ्लैग ऑफ के साथ रैली शुरू हुई। इस दौरान आकाश में तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़कर देशभक्ति का वातावरण बनाया गया। प्रतिभागियों ने पारंपरिक वेशभूषा, साफा और तिरंगे ध्वज से सजी बाइकों के साथ रैली में भाग लिया।
देखिए बाइक रैली की तस्वीरें…




यहां से गुजरी रैली रैली भोपाल के प्रमुख पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजरी। जिसमें पुरानी जेल, शौर्य स्मारक, वल्लभ भवन, विधान सभा, बिड़ला मंदिर, रोशनपुरा चौराहा, गौहर महल, इकबाल मैदान, कोहेफिजा, वीआईपी रोड, रविंद्र भवन एवं राजभवन शामिल हैं। इन जगहों से होकर रैली वापस कन्वेंशन सेंटर पहुंची।