मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोरिया बड़ा में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ (45) की गुरुवार रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। श्यामलाल अपने घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला किया। शुक्रवार सुबह परिजन को श्यामलाल का खून से लथपथ शव मिला। घटना के वक्त परिजन घर के नीचे वाले हिस्से में थे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजन से पूछताछ के साथ आसपास के क्षेत्रों में तलाश अभियान जारी है।

2021 से मंडल उपाध्यक्ष थे धाकड़ स्थानीय लोगों ने बताया कि श्यामलाल धाकड़ साल 2021 से लगातार भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूढ़ा मंडल से उपाध्यक्ष थे। वे पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उनका एक बेटा और एक बेटी है।

टीआई बोले- हमलावर की तलाश कर रहे हैं थाना प्रभारी प्रभात सिंह गौड़ ने बताया- मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसएफएल की टीम को भी बुलाया गया है। परिजन से पूछताछ के साथ आसपास के क्षेत्रों में तलाश अभियान जारी है।
डिप्टी सीएम देवड़ा ने जांच के आदेश दिए डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता श्यामलाल धाकड़ का शव उनके ही घर में मिलने का समाचार प्राप्त हुआ। मैंने जिला पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हत्या की आशंका जाहिर की है। घटनाक्रम का जल्द से जल्द खुलासा कर जो भी आरोपी हों, उन्हें जेल की सींखचों में पहुंचाएं। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
