आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

राजधानी में ब्लैकआउट पर आज बड़ी मीटिंग

राजधानी भोपाल में ब्लैक आउट पर प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह आज बड़ी मीटिंग बुलाई है। इसमें नगर निगम और बिजली कंपनी के अफसर मौजूद रहेंगे। मीटिंग में स्ट्रीट लाइटों को चालू करने को लेकर कोई फैसला हो सकता है। शहर के 40 से ज्यादा इलाकों की स्ट्रीट लाइटें पिछले 12 दिनों से बंद है। इस कारण रात में सड़कों पर अंधेरा पसरा हुआ है। दो विभागों के बीच पैसों को लेकर चल रही लड़ाई का असर जनता पर पड़ रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बता दें कि नगर निगम ने दो महीने से बिजली कंपनी को स्ट्रीट लाइट का बिल नहीं भरा है। दो महीने का बिल 28 करोड़ रुपए होता है, लेकिन निगम ने दो करोड़ रुपए ही जमा कराए हैं। इसके चलते ही कंपनी ने 29 अक्टूबर से स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटने शुरू किए थे। अभी 25% से ज्यादा एरिया में लाइट बंद हैं। इनमें कई प्रमुख सड़कें भी शामिल हैं, जिनके ऊपर से हर रोज लाखों लोग गुजरते हैं। इस मुद्दे पर प्रभारी मंत्री सिंह को सामने आना पड़ा है। उन्होंने बुधवार को दोनों विभाग के अफसरों को तलब किया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770