लव मैरिज के 5 दिन बाद गायब हुई दुल्हन
भागलपुर में शादी के पांच दिन बाद एक नई नवेली दुल्हन गुरुवार को ससुराल से गायब हो गई। वहीं, दुल्हन के पति अभ्यास कुमार ने अपने ससुराल वालों पर अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया है। अभ्यास का कहना है कि वह अपनी प्रेमिका रितु कुमारी से शादी करना चाहता था, लेकिन रितु के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे।
जिसके बाद दोनों थाने पहुंचे और 9 नवंबर को महिला थाने में अभ्यास और रितु की शादी करा दी गई थी। इस दौरान पुलिस के कहने पर रितु के परिजन भी मौजूद थे, लेकिन वो इस शादी से संतुष्ट नहीं थे। शादी के समय रितु ढाई महीने की प्रेग्नेंट थी।
वहीं, पत्नी की बरामदगी के लिए अभ्यास शुक्रवार को अपने परिवार के साथ भागलपुर SSP ऑफिस पहुंचा, जहां उसने अपने ससुर और लड़की पक्ष के अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
5 साल पहले कॉलेज से शुरू हुई दोस्ती
जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के रहने वाले अभ्यास ने बताया, ‘5 साल पहले कॉलेज में एग्जाम के दौरान 23 साल की रितु कुमारी से दोस्ती हुई थी। कुछ दिनों की बातचीत के बाद हम दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। फिर हम दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। हम दोनों ने अपने-अपने घर में शादी के बारे में बताया। मेरे घर वाले तैयार थे, लेकिन रितु के परिजन नहीं माने।’
अभ्यास ने आगे बताया, ‘हम दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन भी था, जिसकी वजह से रितु ढाई महीने की प्रेग्नेंट भी थी। फिर हम लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और 9 नवंबर 2024 को महिला थाना में हम दोनों की थाने में ही शादी करा दी गई।
शादी में रितु के परिजन को भी बुलाया गया था। वे लोग आए भी थे। शादी के बाद मैं रितु को घर लेकर आया। बाद में पता चला कि पुलिस के दबाव में रितु के परिजन महिला थाने आए थे, वे हमारी शादी से संतुष्ट नहीं थे।’
अभ्यास बोला- शादी के 5वें दिन मेरे घर आए और रितु को जबरन ले गए
अभ्यास ने बताया, ‘रितु भी बहादुरपुर की रहने वाली है। मैं और मेरी मां 14 नवंबर को घर पर नहीं थे। घर पर मेरी दो बहनें और पत्नी रितु घर पर मौजूद थी। इसी का फायदा उठाकर रितु के परिजन मेरे घर आए और मेरी बहनों के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद जबरन रितु को घर से अगवा कर अपने साथ ले गए।जब मैं घर वापस लौटा तो मुझे जानकारी मिली। मैंने रितु के भाई विनीत पासवान को फोन किया, तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी।
जिसके बाद अभ्यास ने विनीत पासवान, अभिषेक पासवान, मौसा राजेश पासवान, ड्राइवर पप्पू पासवान और सास सिसम देवी के खिलाफ थाने शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं, मामले में SSP ने पीड़ित युवक को आश्वासन दिया है कि स्थानीय थाने को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद सभी पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।