मार्च तक हट सकता है भोपाल का BRTS
भोपाल का BRTS (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) मार्च से पहले हट सकता है। मिसरोद से एम्प्री तक, रोशनपुरा से कमला पार्क और कलेक्टोरेट से लालघाटी के बीच बीआरटीएस को तोड़ने में कुल 18.51 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जबकि बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) में एलीवेटेड कॉरिडोर बनने से पीडब्ल्यूडी खुद ही इसे तुड़वा देगा। मुख्य सचिव वीरा राणा के सामने 4 प्लान पेश किए जा चुके हैं, जबकि 8 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी प्रजेंटेशन दिखाया जा सकता है।
सीएस की मीटिंग में प्लान ‘ओके’ हो गया है। हालांकि, सीएस के सामने एक बार और मंथन होगा। इसके बाद 8 जनवरी को भोपाल-नर्मदापुरम की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को प्लान का प्रजेंटेशन दिखाया जाएगा। CM डॉ. यादव की मंजूरी मिलते ही बीआरटीएस को तोड़ने की कवायद शुरू हो जाएगी। ताकि, मार्च तक कॉरिडोर हट जाए। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग सकती है। इससे काम रूक सकता है।