Sunday, November 23, 2025
23.1 C
Bhopal

इंदौर में 11 मकानों पर चला बुलडोजर

इंदौर में बड़ा गणपति से टिगरिया बादशाह तक 100 फीट चौड़ी सड़क के लिए 11 मकानों पर बुलडोजर चलाया गया।

नगर निगम का कचरा ट्रांसफर स्टेशन भी सड़क पर आ रहा है। ऐसे में इसकी बाउंड्रीवॉल भी तोड़ी जाएगी। दरअसल, सड़क का काम लंबे समय से चल रहा है। मकानों का 8 से 10 फीट हिस्सा सड़क पर आने से दिक्कत आ रही थी। नगर निगम ने नोटिस देने के बाद कार्रवाई की।

सोमवार को नगर निगम की टीम 2 पोकलेन मशीन के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान रहवासियों ने खुद ही मकान का अगला हिस्सा तोड़ना शुरू कर दिया था।

यहां पहले भी सड़क चौड़ी करने के लिए बुलडोजर चल चुका है। तब नगर निगम ने रहवासियों से खुद ही निशान मुताबिक मकान तोड़ने के लिए कहा था। कुछ ने तोड़ दिए थे और कुछ रहवासी मकान बचने की उम्मीद कर रहे थे।

कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी अश्विन जनवदे, भवन निरीक्षक ज्योत्सना, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणी सहित बड़ी संख्या में रिमूवल स्टाफ एवं निगम का अमला उपस्थित रहा।

मास्टर प्लान की 23 सड़कों के लिए निगम केविएट दायर करेगा मास्टर प्लान की 23 सड़कों के लिए नगर निगम हाइकोर्ट में केविएट दायर कर रहा है। नगर निगम ने सोमवार (3 नवंबर) को केविएट की सूचना जारी की है।

जिसमें मास्टर प्लान की 23 सड़कों के साथ ही उनकी चौड़ाई का भी जिक्र किया है। इनमें कुछ सड़कों का काम चालू हो गया है, कुछ का होना है।

सुभाष मार्ग गोल मंदिर से रामबाग पुल तक 30 मीटर (100 फीट) और नेहरू प्रतिमा (मधुमिलन चौराहा) से छावनी पुल तक 24 मीटर (80 फीट) चौड़ी सड़क बनना है। इलाके के रहवासी सुभाष मार्ग को 80 फीट और छावनी रोड को 60 फीट रखे जाने की मांग कर रहे हैं।

एबी रोड जीपीओ चौराहे से सरवटे बस स्टैंड तक 24 मीटर (80 फीट) चौड़ी सड़क के लिए भी नगर निगम ने 75 लोगों को नोटिस थमा दिए हैं। इन सड़कों पर अभी जिस तरह ट्रैफिक उलझ रहा है, जरूरत तो इस बात की ही है कि सड़क मास्टर प्लान मुताबिक ही चौड़ी हों। 2028 में सिंहस्थ के नजरिये से भी सड़कों का चौड़ा होना जरूरी है।

ये हैं वे 23 सड़कें जिंसी चौराहे से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक (24 मीटर), नेमीनाथ चौराहे से जिंसी चौराहे तक (24 मीटर), सुभाष मार्ग गोल मंदिर से रामबाग पुल तक (30 मीटर), मच्छी बाजार चौराहे से चंद्रभागा पुल तक (24 मीटर), टीसीएस से एमआर-5 तक लिंक रोड (30 मीटर), एमआर-10 से एमआर-12 को जोड़ने वाली लिंक रोड (30 मीटर), एयरपोर्ट रोड से एमआर-5 को जोड़ने वाली लिंक रोड (30 मीटर), एमआर-5 बड़ा बांगडदा से पीएमएवाय मल्टी तक (30 मीटर), भमौरी चौराहे से एमआर-10 और राजशाही गार्डन से होटल वाव तक (30 मीटर),एमआर-5 बड़ा बांगडदा से पीएमएवाय मल्टी तक (30 मीटर), भमौरी चौराहे से एमआर-10 और राजशाही गार्डन से होटल वाव तक (30 मीटर), सांवेर रोड पेट्रोल पंप से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक (30 मीटर), भागीरथ पुरा मेन रोड एमआर-4 से पुलिया तक (18 मीटर), एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक (30 मीटर), एबी रोड जीपीओ चौराहे से सरवटे बस स्टैंड तक (24 मीटर), नेहरू प्रतिमा (मधुमिलन चौराहा) से छावनी पुल तक (24 मीटर), वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक (18 मीटर), एमआर-9 से मालवीय नगर गली नंंबर 2 होते हुए एलआईजी लिंक रोड (18 मीटर), मुसाखेड़ी चौराहे से सावरिया धाम मंदिर तक (45 मीटर), किला मैदान रोड गुटकेश्वर महादेव मंदिर से सदर बाजार तक (18 मीटर), कडिलपुरा रोड सुभाष मार्ग से इंदौर वायर चौराहा तक (30 मीटर), रिंग रोड खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहे तक (18 मीटर), जमजम चौराहे से स्टार चौराहे तक (30 मीटर), इंदौर बायपास होटल प्राइड से सिटी फॉरेस्ट तक (30 मीटर), सरवटे बस स्टैंड जूनी इंदौर ब्रिज से चंद्रभागा होते हुए मच्छी बाजार चौराहे तक (24/18 मीटर)।

Hot this week

मंत्री सारंग बोले- अरशद मदनी की भी जांच होनी चाहिए

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हुई कार्रवाई को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद...

पति से परेशान पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या

नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के सिंघवाड़ा गांव...

होल्कर कॉलेज के छात्र की कुंड में डूबने से मौत

इंदौर के सिमरोल क्षेत्र में शनिवार को लोधिया कुंड...

मामूली बात पर युवक को चाकू मारे

इंदौर के आजाद नगर में गौतम बस ट्रैवल्स के...

Topics

मंत्री सारंग बोले- अरशद मदनी की भी जांच होनी चाहिए

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हुई कार्रवाई को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद...

पति से परेशान पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या

नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के सिंघवाड़ा गांव...

होल्कर कॉलेज के छात्र की कुंड में डूबने से मौत

इंदौर के सिमरोल क्षेत्र में शनिवार को लोधिया कुंड...

मामूली बात पर युवक को चाकू मारे

इंदौर के आजाद नगर में गौतम बस ट्रैवल्स के...

भोपाल में रिश्ते के भाई ने किया दुष्कर्म

भोपाल के शाहपुरा इलाके में वीडियो वायरल करने की...

बिना नंबर की कार में मिली शराब

इंदौर में ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img