इंदौर के यादव मोहल्ले में रहने वाली एक नवविवाहिता ने शादी के 6 साल बाद करीब 3 महीने पहले सुसाइड कर लिया था। घटना के बाद मायके पक्ष के लोगों ने प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। जांच पर पुलिस ने पति, देवर और सास को आरोपी बनाया है।
जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि सपना अटुदे(21) निवासी यादव मोहल्ला ने 8 दिसबंर 2024 को फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में एसीपी ने परिवार के बयान लिए। जिसके बाद पति संदीप, सास कुसुमबाई और देवर राहुल को पुलिस ने आरोपी बनाया। पुलिस को मृतका के भाई राजेश ने बताया कि वह भोपाल के रहने वाले है।
करीब 7 साल पहले संदीप से सगाई हुई तो दोनों मोबाइल पर बात करते थे। सपना नाबालिग थी शादी में देर से होने के चलते संदीप अपने साथ भोपाल से सपना को लेकर आ गया ओर नाबालिग उम्र में शादी कर ली।
सपना और संदीप को शादी के बाद एक 5 साल की बेटी और एक 4 माह का बेटा है। जनवरी 2024 में सपना के साथ सास कुसुमबाइ ने मारपीट की। इस दौरान उसे जान से मारने का प्रयास किया। इसके बाद वह सपना को अपने साथ भोपाल लेकर चले गए। सपना ने परिवार को बताया था कि संदीप के किसी अन्य महिला से सबंध है।
इस बात को लेकर विवाद हुआ तो सास और देवर के कहने पर उन्होंने मारपीट की। इसके बाद सास कुसुमबाइ ने भी मारपीट की। कुछ माह बाद सपना को समझौता कर अपने साथ ले गए। लेकिन उसके साथ मारपीट करते रहे। इन सब बातों से तंग आकर उसने अपनी जान दे दी।