भोपाल में लगे-आंधी नहीं तूफान है शिवराज सिंह चौहान है के नारे
भोपाल में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में रविवार शाम को होने वाले केंद्रीय मंत्रियों का अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया गया है। अब सिर्फ पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यनारायण जटिया की पत्नी कलावती का 73 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को उज्जैन में किया जाएगा। जिसके चलते कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
रथ में सवार होकर निकले शिवराज
इससे पहले केंद्रीय किसान कल्याण व पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार दोपहर को भोपाल स्टेशन पहुंचे। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमालाएं पहनाईं। गुलदस्ते दिए। राज्य सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने तलवार देकर स्वागत किया। शिवराज यहां से बीजेपी दफ्तर के लिए निकले हैं। विशेष रथ पर सवार केंद्रीय मंत्री शिवराज का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।
शिवराज रविवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से रवाना हुए थे। ट्रेन में यात्रियों से चर्चा और बच्चों को दुलार करते हुए वे भोपाल पहुंचे। ‘जहां मामा रहेगा, वहां मामा का घर भी होगा। पूरे देश के लिए रोडमैप बनाया है, इसी के हिसाब से मध्यप्रदेश में भी विकास कार्य किए जाएंगे।’ज ब पूछा गया कि दिल्ली में आप टॉप 5 में दिख रहे हैं तो शिवराज ने कहा- कोई टॉप 5 नहीं होता। हर एक मंत्री महत्वपूर्ण है। सब कार्यकर्ता हैं।
सिंधिया, उईके और सावित्री ठाकुर भी आएंगी भोपाल
शिवराज के अलावा मध्यप्रदेश से मोदी मंत्रिमंडल में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया, दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर भी आज भोपाल आएंगे। सिंधिया इंडिगो की फ्लाइट से शाम 4:30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
दो केंद्रीय मंत्री नहीं आएंगे भोपाल
दो केंद्रीय मंत्री डॉ. एल मुरुगन और डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, खटीक झांसी रेलवे स्टेशन पर उतरकर ओरछा जाएंगे। वहीं, मुरुगन दिल्ली में जरूरी बैठक में शामिल होने के चलते भोपाल नहीं आएंगे।