भोपाल में प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप की पहली मीटिंग
भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे से जिले की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। प्रभार मिलने के बाद उनकी यह पहली मीटिंग है। सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ वे कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री काश्यप की अध्यक्षता में दोपहर में कलेक्टोरेट में जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय,जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवार गुर्जर,विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी, विष्णु खत्री ,कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी आदि भी मौजूद हैं।
इनकी समीक्षा कर रहे मंत्री बैठक में मंत्री काश्यप राजस्व महाअभियान, जल जीवन मिशन, पौधारोपण अभियान, सीएम राइज स्कूल, अमृत 2.0, मौसमी बीमारियां, निर्माण कार्य एवं समसामायिक विषयों की समीक्षा कर रहे हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी प्रजेंटेशन देकर जानकारी दे रहे हैं। इससे पहले 30 अगस्त, 3 सितंबर, 6 सितंबर और 13 सितंबर को भी मीटिंग होनी थी, लेकिन बाद में स्थगित हो गई थी।
मीटिंग में सड़कों का मुद्दा उठाएंगे जनप्रतिनिधि भोपाल कलेक्टोरेट में करीब एक साल बाद प्रभारी मंत्री की मीटिंग होगी। पिछले साल विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में समीक्षा बैठक की गई थी। मीटिंग में जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि गांवों की जर्जर सड़कों का मुद्दा भी उठाएंगे। जिपं सदस्य विनय मेहर सड़कों के सुधार को लेकर पीडब्ल्यूडी मंडी राकेश सिंह को आवेदन भी दे चुके हैं। शहर की सड़कें भी काफी खस्ताहाल है।