चूना भट्टी चौराहे के लिए तोड़े मकान, दुकानें,भोपाल में SDM-TI की मौजूदगी में कार्रवाई
भोपाल के कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में चूना भट्टी चौराहे के लिए मकान और दुकानें भी तोड़ी जा रही हैं। गुरुवार को चौराहे की जद में आ रहे 4 मकान और दो दुकानों का अगला हिस्सा तोड़ा गया। एसडीएम, टीआई की मौजूदगी में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने यह कार्रवाई की। तीन मंजिला बिल्डिंग का पीलर भी तोड़ा गया। हालांकि, रहवासी और दुकानदार कार्रवाई न करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन जिम्मेदारों ने उनकी एक न सुनी।
बता दें कि कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट के तहत चूना भट्टी चौराहा बन रहा है। 200 फीट चौड़ाई वाले इस चौराहे पर 6 सिक्सलेन मेनरोड के अलावा डबल लेन में लेफ्ट टर्न बन रहे हैं। ऐसे में चौरोहे पर दोनों ओर कोलार रोड सिक्स की जगह 10 लेन की हो जाएगी। चौराहे पर आइलैंड बनाकर चारों ओर क्लीयर लेफ्ट टर्न दिए जाएंगे। कलियासोत की तरफ टर्न में कुछ मकान और दुकानें आ रही थीं। इसके चलते गुरुवार से कार्रवाई शुरू की गई। कलियासोत की तरफ 4 मकान तोड़े गए। यह सरकारी जमीन पर बने थे। मकान तोड़ने का परिवारों ने विरोध भी किया। आरती ने बताया, परिवार 50-60 साल से यह रह रहा है। अब घर तोड़ दिए हैं। इससे बेघर हो गए हैं। पहाड़ी पर रहने की जगह जरूर दी गई है, लेकिन वह कोई सुविधा नहीं है। सरकार हमें मुआवजा दें।
मकान तोड़े जाने का विरोध करते लोग।
तीन में एक लेन नहीं बन पाई थी
पीडब्ल्यूडी एसडीओ दीपक भंडारी ने बताया, लेफ्ट टर्न क्लियर करना है। इसलिए सरकारी जमीन पर अतिक्रमण तोड़ा गया। दो दुकानों का हिस्सा भी आ रहा था। इसे भी तोड़ने की कार्रवाई की गई। चौराहे पर मंदिर का शेड भी हटाया है। एक तरफ की तीन में से एक लेन नहीं बन पाई है। रास्ता साफ होने के बाद अब यह लेन भी बनाएंगे।
नाले की जद में आ रहा था बिल्डिंग का पीलर
चूना भट्टी इलाके में राम मंदिर चौराहे पर तीन मंजिला दादा जी एवेन्यू है। जिसका एक पीलर नाले की जद में आ रहा था। इसलिए नगर निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करने लगी। हालांकि, दुकानदार और रहवासियों ने इसका विरोध जताया। उनका कहना था कि नाले के लिए जगह होने के बावजूद निगम पीलर तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है। इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अफसरों से संपर्क भी किया, लेकिन कार्रवाई नहीं रुकी। इसके बाद एक पीलर तोड़ दिया गया।