काली माता’ पर महुआ मोइत्रा ने की थी टिप्पणी; CM शिवराज बोले- अपमान बर्दाश्त नहीं
भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने में पश्चिम बंगाल से TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है। महुआ ने हिंदू देवी ‘काली माता’ पर विवादित बयान दिया था। जिससे नाराज भोपाल के एक चाय वाले रामचंद्र ने उनकी शिकायत कर दी। रामचंद्र का कहना है कि इससे उनकी भावनाओं काे धक्का लगा है। उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णा नगर सीट से लोकसभा सांसद हैं। खास बात ये है कि महुआ की संपत्ति जहां करीब ढाई करोड़ रुपए है, वहीं उनके खिलाफ रिपोर्ट करने वाले शख्स की कमाई मात्र 250 रु रोजाना है। मोइत्रा से एक कार्यक्रम में फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर विवाद को लेकर सवाल पूछा गया था। जिसके बाद उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया। हालांकि महुआ की खुद की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने उनके बयान से किनारा कर लिया है।