10 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने बीजेपी विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस मीटिंग में सीएम के साथ बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी विधायकों को मार्गदर्शन दिया।
वर्चुअल मीटिंग में सीएम ने विधायकों से कहा- सत्र में पूरी तैयारी करके शामिल हों। जो भी प्रश्न लगाएं उससे जुड़े तथ्य और पूरी तैयारी के साथ सदन में अपनी बात मर्यादित तरीके से रखें। विधानसभा की नियमावली का अध्ययन जरूर करें। सदन में उपस्थिति का विशेष ध्यान रखें। जब तक सत्र चलता है अधिकांश समय सदन में उपस्थित रहने का प्रयास करें। फ्लोर पर सभी साथी मजबूती से अपना पक्ष रखें।
हालांकि सीएम की वर्चुअल मीटिंग में कई विधायक शामिल नहीं हो पाए। चार विधायकों ने भास्कर से कहा कि वे शादी समारोह ज्यादा होने के चलते व्यस्त थे। कुछ विधायकों ने नेटवर्क इश्यू और कुछ ने लिंक न मिल पाने की दिक्कत बताई।
सीएम ने चार मुख्य बिंदुओं पर दिए मजबूती दिखाने के निर्देश
1. ऐसे सवालों से बचें जो अपनों के लिए परेशानी का सबब बनें : ऐसे प्रश्न लगाने से बचें जिनकी वजह से सरकार और अपनों को ही परेशानी पैदा हो। अपनी पार्टी को परेशानी में डालने वाले प्रश्नों से बचना चाहिए।
2. सरकार की साल भर की बड़ी सफलताओं को मजबूती से रखें : पिछले एक साल में सरकार ने जो बड़े और कड़े निर्णय लिए हैं, उनको सदन में मजबूती से रखें। नदी जोड़ो परियोजना और सरकार के महत्वपूर्ण कामों को सदन के समक्ष रखें।
3. विपक्ष के आरोपों का तथ्यों से जवाब दें : विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं हैं। सदन में विपक्ष के झूठे और भ्रामक आरोपों का तथ्यों के साथ जवाब दें।
4. GIS से होने वाले बदलाव को भी बताएं : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित होने वाले उद्योगों से संभावित बदलाव के बारे में भी जानकारी रखें। उद्योगों की स्थापना से आपकी विधानसभा में कितना निवेश आएगा और कितने लोगों को रोजगार मिलेगा ये जानकारी हर विधायक को रखनी चाहिए।