मेरे पापा ने कोई गुनाह नहीं किया…
मेरे पापा ने कोई गुनाह नहीं किया। अगर वे ऐसा कुछ करते, तो मैं खुद आ जाती। वे मुझसे जरूर बात करते। बस हमारे पापा हमें मिल जाएं। हम यहां से दूर चले जाएंगे। कभी लौटकर नहीं आएंगे। आप बताओ बाबा अब कभी लौटकर आएंगे। वे बहुत दूर चले गए हैं।
इतना कहकर 7 साल की बच्ची फफक-फफक कर रो पड़ी। उसके पिता की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस पर पिटाई का आरोप है। मृतक इसराइल की नन्ही बेटी ने अस्पताल में रोते हुए जो कुछ कहा, उससे लोगों की आंखें नम हो गईं।
गुना में गोकुल सिंह के चक्क का रहने वाला इसराइल खान (30) सोमवार शाम भोपाल इज्तिमा से लौटा था। इंटरसिटी ट्रेन से स्टेशन से उतरकर वह ऑटो से घर के लिए निकला। कुशमौदा चौकी पर उसे पुलिस ने रोका और मारपीट के केस में उससे पूछताछ करने लगे। पुलिस के मुताबिक, उसे चक्कर आने लगे। जिला अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। उधर, मृतक के परिवार का कहना है कि पुलिस ने इसराइल को पीटा, इसी से उसकी मौत हो गई।