आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

डिप्टी CM देवड़ा से मिलें भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी

भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (BCCI) पदाधिकारियों ने मंगलवार को डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से मुलाकात की। इस दौरान मीटिंग भी हुई। अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली ने जीएसटी में आ रही समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी अधिकारी मनमाने तरीके से प्रकरण बना रहे हैं। इससे व्यापारी के साथ अपराधी जैसा बर्ताव किया जाता है। इसे तुरंत रोका जाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बीसीसीआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी से जुड़े अन्य मुद्दों के बारे में भी बताया। अध्यक्ष पाली, महामंत्री आदित्य मनया जैन, मुनेंद्र वैद्य, कमल पंजवानी और दीपक पसारी ने प्रदेश में व्यापारियों को वाणिज्यिक कर में आ रही परेशानियों के संबंध में डिप्टी सीएम देवड़ा को ज्ञापन भी सौंपा। अध्यक्ष पाली ने बताया, डिप्टी सीएम देवड़ा ने आश्वस्त किया है कि वे जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

यह मांग उठाई

  • राज्य जीएसटी के अधिकारियों द्वारा बिना कोई सुनवाई का मौका दिए मुख्यालय के निर्देश पर व्यापारियों की आईटीसी ब्लॉक कर दी जाती है, जो कि जीएसटी कानून एवं नौसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध है। इसे रोकने के लिए कमिश्नर को उचित निर्देश जारी करें।
  • राज्य जीएसटी के अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से जीएसटी चोरी के प्रकरण बनाकर एसटीएफ पुलिस को भेज दिया जाता है। जिनके द्वारा व्यापारी को अपराधी मानकर बर्ताव किया जाता है।
  • पुलिस को इस मामले से बिल्कुल अलग रहना चाहिए।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770