भोपाल में करीब 1.10 करोड़ रुपए कीमती सरकारी जमीन से जिला प्रशासन ने कब्जा हटाया। भानपुर इलाके में कार्रवाई की गई। जेसीबी की मदद से रास्ता उखाड़ दिया गया।
गोविंदपुरा एसडीएम रवीशकुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई। जानकारी के अनुसार, ग्राम भानपुर स्थित शासकीय नजूल भूमि खसरा क्रमांक 93/1/1/1 रकबा 1.1852 हेक्टेयर के अंश भाग पर कच्चा रास्ता था, जिस पर कोपरा डालकर अतिक्रमण कर लिया गया था। इसे हटाने के लिए पहले कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन कब्जा नहीं हटा तो मंगलवार को सख्ती की गई।
पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई कार्रवाई के दौरान कोई हंगामा न हो, इसलिए भारी पुलिस बल तैनात था। इसके बाद नगर निगम की मदद से अफसरों ने कब्जा हटा दिया।