Tuesday, March 11, 2025
25.9 C
Bhopal

निलंबित टीआई के खिलाफ कोर्ट में सबूत पेश

भोपाल का ऐशबाग थाना एक बार फिर सुर्खियों में है। भ्रष्टाचार और फर्जी कार्रवाई के आरोप में निलंबित थाना प्रभारी (टीआई) जितेंद्र गढ़वाल और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है। आरोप है कि थाने के पुलिसकर्मियों ने जुआ संचालक से हफ्ता वसूली के लिए दबाव बनाया, और जब रकम नहीं मिली, तो फरहान खान नामक युवक पर चरस तस्करी का झूठा आरोप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

एडवोकेट शारिक चौधरी का कहना है कि

पुलिस की फर्जी कार्रवाई के पुख्ता सबूत कोर्ट में पेश कर दिए गए हैं, यह पूरी साजिश निलंबित टीआई जितेंद्र गढ़वाल के इशारे पर रची गई थी।

सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग पेश की

मामले में फरहान की पत्नी रेशमा ने कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग पेश की है और कहा कि इन वीडियो से साबित होता है कि पुलिसकर्मियों ने फरहान को पहले ही हिरासत में ले लिया था और बाद में रेलवे ट्रैक से गिरफ्तारी दिखा दी।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, फरहान को 28 जनवरी की रात 10:30 बजे रेलवे ट्रैक के पास से चरस की डिलीवरी देने के दौरान पकड़ा गया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उसे उसी दिन सुबह 11:30 बजे पुलिसकर्मी बाइक पर ले जाते नजर आ रहे हैं।

वायरल ऑडियो में रिश्वत की बातचीत

पहली बातचीत (अली और पुलिसकर्मी के बीच)

अली: आप मुझसे मिलो।

पुलिसकर्मी: मैं जब भी घर जाता हूं…घर की महिला मुझसे ही बदतमीजी करती है। जबकि मैं सहयोग करता हूं।

अली: आप मुझसे मिलो।

पुलिसकर्मी: जिंसी आओ, राज टॉकीज के पास।

दूसरी बातचीत (पुलिसकर्मी और महिला के बीच)

पुलिसकर्मी: बोगदा पुल वाइन शॉप के पास आओ।

तीसरी बातचीत (फरहान और पुलिसकर्मी के बीच)

फरहान: मैंने एक को दे दिया।

पुलिसकर्मी: मुझे नहीं पता किसे दिए, मुझे मेरा चाहिए।

फरहान: थाने के बाहर आ जाओ, चुपचाप से देता हूं…पैसा।

2 लाख की रिश्वत की मांग, न देने पर फर्जी मामला दर्ज

रेशमा का आरोप है कि पुलिस ने फरहान पर कार्रवाई रोकने के बदले 2 लाख रुपए मांगे थे। जब उसने पैसे नहीं दिए, तो पुलिस ने फरहान पर झूठा केस बनाकर उसे जेल भेज दिया।

इस दौरान, पुलिस ने जब्ती पत्रक भी रेशमा को थमा दिया था, यह कहते हुए कि अगर पैसे दे दिए तो कार्रवाई नहीं होगी। बाद में रेशमा ने इस असली जब्ती पत्रक को एसपी सुरभि मीणा के पास विधिवत जमा कर दिया, जिसे अब कोर्ट में भी प्रस्तुत किया गया है।

देवर को भी फंसाने की साजिश, डर के कारण की खुदकुशी की कोशिश

रेशमा के मुताबिक, पुलिस उसके देवर अली अब्बास को भी फर्जी केस में फंसाने की तैयारी में थी। लगातार दबिश के कारण अली ने 1 फरवरी को जहरीला पदार्थ खा लिया।

टीआई अंडरग्राउंड, सहयोगी पुलिसकर्मी अब भी थाने में तैनात

भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के बाद टीआई जितेंद्र गढ़वाल अंडरग्राउंड हो चुके हैं, जबकि उनके सहयोगी अजय और लोकेंद्र के खिलाफ तमाम शिकायतों के बावजूद वे अब भी ऐशबाग थाने में तैनात हैं।

इस मामले में अब कोर्ट की सुनवाई अहम साबित होगी।

Hot this week

तौफीक शूटर गिरफ्तार

ऐशबाग थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तौफीक शूटर...

कल बिजली कटौती:भोपाल के 35 इलाकों में असर

राजधानी भोपाल के करीब 35 इलाकों में बुधवार को...

होलिका दहन की तैयारियां तेज़

रंगों का त्योहार होली 14 मार्च को मनाया जाएगा,...

डॉक्टर्स के साथ मारपीट का जूडा ने किया विरोध

हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर मरीज के परिजनों द्वारा...

पत्नी से बात करने की बात को लेकर हुआ विवाद

इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में पत्नी से बात...

Topics

तौफीक शूटर गिरफ्तार

ऐशबाग थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तौफीक शूटर...

कल बिजली कटौती:भोपाल के 35 इलाकों में असर

राजधानी भोपाल के करीब 35 इलाकों में बुधवार को...

होलिका दहन की तैयारियां तेज़

रंगों का त्योहार होली 14 मार्च को मनाया जाएगा,...

डॉक्टर्स के साथ मारपीट का जूडा ने किया विरोध

हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर मरीज के परिजनों द्वारा...

पत्नी से बात करने की बात को लेकर हुआ विवाद

इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में पत्नी से बात...

भोपाल में पान मसाला कंपनी पर आयकर की दबिश

भोपाल में आयकर विभाग ने पान मसाला कंपनी पर...

भोपाल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

भोपाल के दो स्कूलों और एक राष्ट्रीय लैब को...

फीस नहीं भरने पर बच्चे को पेपर देने से रोका

राजधानी के प्रेसिडेंसी स्कूल में एक छात्र को फीस...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img