ग्वालियर पुलिस ने हजीरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक महिला चोर को गिरफ्तार किया है। यह वारदात 29 नवंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे हुई थी। पीड़िता नीतू कुशवाह (30) निवासी इटावा, उत्तर प्रदेश (वर्तमान में लहार चुंगी, भिंड) अपने तीन बच्चों के साथ टमटम में सवार होकर मायके छन्नलाल की बगीची, कोटा वाला मोहल्ला जा रही थीं। इसी दौरान आरोपी महिला ने उनके पर्स से नकदी और जेवर चुरा लिए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला बच्चों को बहाना बनाकर यात्रियों का ध्यान भटकाती थी। वह बच्चों को जानबूझकर रुलाती, जिससे सहयात्रियों की नजर उसकी हरकतों से हट जाती और इसी दौरान वह चोरी को अंजाम देती। पुलिस ने गिरफ्तार महिला से चोरी किए गए कुछ जेवर भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार महिला की पहचान रजनी पत्नी अभय सिंह सिसौदिया, निवासी मुरार, के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उससे यह पता लगाने में जुटी है कि क्या उसने इसी तरह की अन्य वारदातें भी की हैं। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में और भी मामलों का खुलासा हो सकता है।
पुलिस के अनुसार, रजनी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर बड़ी पर्स वाली अकेली महिलाओं को निशाना बनाती थी। वह अपने बच्चे के साथ उन्हीं वाहनों में यात्री बनकर बैठ जाती। रास्ते में वह बच्चे को धक्का देकर या नोचकर रुला देती थी ताकि लोगों का ध्यान बच्चे की ओर जाए और उसी मौके पर वह गहने व नकदी निकालकर बीच रास्ते में उतर जाती।रजनी ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से फरीदाबाद की रहने वाली है और लंबे समय से ग्वालियर में रह रही है।




