भोपाल में ऑटो पलटने से तीन महिलाओं सहित 6 घायल
भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने से भोपाल टॉकीज जाने वाली सड़क पर गुरुवार दोपहर एक आपे ऑटो पलट गया। हादसे के समय ऑटो में चालक सहित तीन महिला और दो पुरुष सवार थे। चालक ने लापरवाही से ऑटो से बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया था। इसी बीच बस से टकराने के बाद तेज रफ्तार ऑटो पलट गया। घटना में सभी सवारी सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ऑटो के हैंडल और सीट के बीच दबे चालक को राहगीरों ने करीब ऑधे घंटे की मेहनत के बाद निकाला। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
शाहजहांनाबाद थाने के टीआई यूपीएस चौहान ने बताया कि थाने से भोपाल टॉकीज की ओर जाने वाली सड़क पर बड़ा बाग कब्रिस्तान के सामने हरे रंग का ऑटो चौहान ट्रैवल्स की एक बस को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। तभी तेज रफ्तार ऑटो बस से टकराने के बाद पलट गया। ऑटो में चालक सहित 6 लोग सवार थे। सभी को चोटे आई हैं। राहगीरों की मदद से घायलों को ऑटो से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
जानिए ऑटो में सवार घायल कैन और कहां के हैं
हादसे के समय ऑटो में गीता बाई (40), बलराम सेन (50), फरहान खान (29) तीनों निवासी फूटा मकबरा छोला सहित महनाज खान और लक्ष्मी बाई (25) दोनों निवासी आरिफ नगर सवार थीं। जबकि ऑटो चालक अमान खान निवासी बाग उमराव दूल्हा गंभीर रूप से घायल हुआ है। वह ऑटो में करीब आधे घंटे तक फंसा रहा था। उसके चेहरे, पांव और हाथ सहित सिर में चोट लगी है।
ट्रैफिक जाम के हालात बने
हादसे के बाद शाहजहांनाबाद से भोपाल टॉकीज की ओर आने वाली सड़क पर जाम के हालत बन गए। लोगों ने बस की लापरवाही मानकर बस को भी रोक लिया था। हालांकि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस और ऑटो को साइड में खड़ा कराकर यातायात को व्यवस्थित कराया।