Wednesday, July 30, 2025
23.5 C
Bhopal

पहली बार कोलांस नदी के 1 फीट ऊपर बहने से भोपाल के बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है

इस मानसूनी सीजन में पहली बार कोलांस नदी के 1 फीट ऊपर बहने से भोपाल के बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है। सुबह तक तालाब में जलस्तर 1661.05 फीट पहुंच गया। इधर, रात से सुबह तक शहर में 2 इंच बारिश हो गई। इस वजह से कुछ इलाकों में जलभराव हो गया। महापौर मालती राय ने कहा कि फिलहाल गंभीर हालात कहीं भी नहीं है। कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है।

महापौर राय ने नगर निगम के कंट्रोल रूम का जायजा भी लिया। उन्होंने प्राप्त शिकायतों के बारे में जाना। इनका निराकरण कैसे किया गया, यह भी पता लगाया।

भदभदा डैम भरते ही कलियासोत में पहुंचेगा पानी सीहोर जिले में भी तेज बारिश का दौर जारी है। वहीं, बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में भी बारिश हो रही है। इस वजह से कोलांस नदी एक फीट ऊपर बह रही है। ऐसे में जल संसाधन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बड़ा तालाब जब पूरा भरेगा तब भदभदा के गेट खुलेंगे और यह पानी सीधे कलियासोत डैम में पहुंचेगा।

टेस्टिंग के लिए खोला गया कलियासोत डैम का एक गेट

ऐसी स्थिति में कलियासोत डैम के गेट भी खोलने पड़ेंगे। इसलिए मंगलवार दोपहर 12 बजे कलियासोत डैम के गेटों को खोलकर टेस्टिंग की गई। सबसे पहले साइरन बजाया गया। ताकि, आसपास मौजूद लोग अलर्ट हो जाएं। इसके बाद एक गेट खोला गया। भले ही टेस्टिंग हो, लेकिन सीजन में पहली बार कलियासोत डैम का गेट खोला गया है।

भोपाल में बारिश की तस्वीरें…

कई इलाकों में जलभराव की स्थिति रात से बारिश होने के बाद हमीदिया रोड के भारत टॉकीज से लेकर अल्पना तिराहा तक जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इस वजह से गाड़ियां रेंगती हुई गुजर रही हैं। वहीं, भोपाल रेलवे स्टेशन की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को भी पानी में से ही गुजरना पड़ा।

बड़ा तालाब अब 5.80 फीट ही खाली

  • बड़ा तालाब: इसकी जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है। इसमें मंगलवार सुबह तक 1661.05 फीट जमा हो चुका है। अब इसे पूरा भरने में अभी 5.80 फीट पानी की और जरूरत है। पिछली बार बड़ा तालाब जुलाई में ही भर गया था, लेकिन इस बार अभी भी खाली है। बड़ा तालाब पूरा भरने के बाद भदभदा डैम के गेट खुलते हैं। इस बार कैचमेंट एरिया में कम बारिश हुई है। जिससे कोलांस नदी लबालब नहीं हुई।
  • कोलार डैम: इसका वॉटर लेवल 1516.40 फीट है। अभी इसमें 1492.94 फीट पानी जमा है। इस हिसाब से यह काफी खाली है। कोलार डैम से ही भोपाल शहर के 40% हिस्से में पानी की सप्लाई की जाती है। पिछली बार जुलाई में इसके गेट खोलने पड़े थे।
  • केरवा डैम: कुल 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक 1654 फीट पानी आ चुका है। तेज बारिश होने के बाद डैम में पानी का लेवल बढ़ जाएगा।
  • कलियासोत डैम: डैम का अभी वॉटर लेवल 1649.93 फीट है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659.02 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी करीब 9 फीट खाली है। बड़ा तालाब के गेट खुलने पर कलियासोत डैम में पानी आएगा और गेट खुल जाएंगे।

भोपाल में आज भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। बता दें कि इस बार भोपाल में बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी कम रही है। इस वजह से तालाब और डैम में ज्यादा पानी नहीं बढ़ा, लेकिन अब फिर से तेज बारिश शुरू हुई है। ऐसे में अगस्त के पहले सप्ताह तक अच्छा पानी आ सकता है।

सीहोर में भी तेज बारिश शुरू

सीहोर में तेज बारिश होने से कोलांस नदी उफान पर आती है और बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ता है। पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश नहीं होने से कोलांस उफान पर नहीं आई। इस कारण बड़ा तालाब और कोलार डैम में भी पानी नहीं बढ़ा, लेकिन इछावर की तरफ तेज बारिश होने से कोलार में पानी का लेवल बढ़ रहा है। वहीं, बड़ा तालाब में भी पानी बढ़ा है।

Hot this week

एनएबीएल मान्यता खत्म

राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन...

भोपाल में दलित-पिछड़ा समाज संगठन का प्रदर्शन

(DPSS) ने ओबीसी वर्ग के लिए 52% आरक्षण और...

नाम बदलने के प्रस्ताव के बाद BJP पार्षद को धमकी

भोपाल नगर निगम के वार्ड-12 से बीजेपी पार्षद देवेंद्र...

मुख्यमंत्री ने दो जिलों में रक्षा मंत्रालय की मदद मांगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिन...

Topics

एनएबीएल मान्यता खत्म

राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन...

नाम बदलने के प्रस्ताव के बाद BJP पार्षद को धमकी

भोपाल नगर निगम के वार्ड-12 से बीजेपी पार्षद देवेंद्र...

मुख्यमंत्री ने दो जिलों में रक्षा मंत्रालय की मदद मांगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिन...

विधायक गोलू शुक्ला को भाजपा संगठन ने लगाई फटकार

इंदौर की विधानसभा क्रमांक 3 के बीजेपी विधायक गोलू...

महिला बोली- स्पा सेंटर संचालक ने जिस्मफरोशी में धकेला

पति की मौत के बाद कैंसर पीड़ित बेटे का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img