कोई डीन बना, कोई प्रशासनिक अधिकारी:जीएमसी में एमबीबीएस की सीट दिलाने के नाम पर ठगे 15 लाख
गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में एमबीबीएस सीट पर दाखिला दिलाने के नाम पर नागपुर के दो परिवारों से 15 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने दोनों परिवारों को जीएमसी बुलाकर यही पैसे लिए थे। घटना 20 अप्रैल के पहले की बताई गई है। दरअसल, नागपुर निवासी इन परिवारों से किसी ने फोन पर संपर्क किया और जीएमसी में एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने की बात कही।
पिछले दो-तीन महीने में ठगों ने इन दोनों परिवारों के अलग-अलग सदस्यों से कई बार फोन पर बात की व भरोसा जीत लिया। ऐसे में अप्रैल में दोनों परिवार के लोग बच्चों को लेकर जीएमसी पहुंचे। यहां मिले दोनों ठगों ने अपना परिचय जीएमसी के ही एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर व क्लर्क के रूप में दिया था।जीएमसी सूत्रों की मानें तो दोनों ठग उन्हें जीएमसी की पुरानी बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर लेकर गए और यहां एक अन्य ठग से यह कहकर मिलवाया कि ये कॉलेज के डीन हैं। भरोसे में आए इन लोगों ने 15 लाख रुपए नगद ठगों को सौंप दिए। इसके बाद जब ठगों ने फोन नहीं उठाया तो ये लोग वापस जीएमसी पहुंचे।पूछताछ की तो उनका कुछ भी पता ही नहीं चला। इसके बाद कोहेफिजा थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने अब तक केस दर्ज नहीं किया है। हैरानी की बात यह है कि जांच कर रही पुलिस ने अब तक जीएमसी में लगे सीसीटीवी के फुटेज तक नहीं देखे हैं।मामले में थाना कोहेफिजा एसआई बाना सिंह पवार ने कहा कि दो लोगों से करीब 15 लाख रुपए ठगे गए हैं। पीड़ितों की ओर एक शिकायती आवेदन मिला है। इसके आधार पर जांच की जा रही है। ठोस सबूत मिलने के बाद ही केस दर्ज किया जाएगा।