आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में हज के नाम पर 4 लाख की ठगी

भोपाल के कोतावली इलाके से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने हजयात्रा के नाम पर युवक से 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। आरोपी ने वीजा और पासपोर्ट बनाने का झांसा देकर यह ठगी की। युवक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 406 दर्ज कर मामले की जांच शरू कर दी है। कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक मोहम्मद अब्दुल सलाम (60) को हज यात्रा करनी थी जिसके लिए वह एंजेंट की तलाश में थे। उन्होंने बुधवारा निवासी आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू से संपर्क किया, जिसे वह पहले से जानते थे। शाहनवाज भोपाल में शानू टूर्स एंड ट्रैवल्स नाम की एंजेसी चलाता था। शानू अपनी ट्रैवल एंजेंसी के जरिए कई लोगों को हजयात्रा करवाता था। वह लोगों के वीजा और पासपोर्ट बनवाने का काम करता था। अब्दुल सलाम ने भी हजयात्रा के लिए आरोपी शानू से बातचीत की। आरोपी ने उनसे अपने खाते में 5 लाख रुपए डालने की बात कही। आरोपी ने उन्हें यह आशवासन दिया कि वह उनकी पासपोर्ट और वीजा बनवा देगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आरोपी की बातों में आकर मोहम्मद अब्दुल सलाम ने पीरगेट स्थित बाम्बे मर्चेंटाइल बैंक की शाखा के अपने खाते से शानू के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से पांच लाख रुपये डाल दिए। कुछ दिनों बाद जब वीजा,पासपोर्ट नहीं बना तो मोहम्मद अब्दुल सलाम ने शानू से पूछताछ करना शुरू कर दी।उन्हें यह अहसास हो गया था कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है। उन्होंने आरोपी शानू से अपने पैसे वापस मांगने की बात की। इस पर शानू ने एक लाख एक हजार रुपये ऑनलाइन वापस भेज दिए। आरोपी ने कहा कि वह बाकी पैसे जल्द लौटा देगा। लेकिन उसने सलाम सहाब का फोन उठाना बंद कर दिया। साथ ही वह अपने घर से भी भाग गया। जांच के बाद पुलिस ने शानू उर्फ शाहनवाज के खिलाफ तीन लाख 99 हजार रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि शानू इसके पहले भी कुछ लोगों के साथ हज यात्रा के नाम पर ठगी कर चुका है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770