आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

ग्वालियर से भोपाल आया 36 क्विंटल मावा जब्त

शादी के सीजन में मावा की खपत को पूरा करने 40 क्विंटल मावा मंगलवार-बुधवार की रात ट्रेन से भोपाल लाया गया। इसमें से आठ लाख रुपए का 36 क्विंटल मावा को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बजरिया स्थित जीबी कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने से जब्त कर लिया। यह मावा व्यापारियों को सप्लाई किया जा रहा था। मावा ग्वालियर से भोपाल लाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अफसरों ने मावा तब पकड़ा, जब रेलवे स्टेशन से मावा व्यापारियों को डिलीवरी देने के लिए ले जाया जा रहा था। अमले ने पकड़े गए मावा के सैंपल लिए हैं। इन्हें जांच के लिए स्ट्रीट फूड लैबोरेट्री भेजा जाएगा। वहीं, भोपाल रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी थाने के बाहर रखे 28 क्विंटल मावा की जांच के लिए रेलवे के फूड सेफ्टी ऑफिसर को ग्वालियर से भोपाल सप्लाई हुए मावा की जानकारी दी है। खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन अमले ने ग्वालियर से आए मावा की सैंपलिंग की कार्रवाई तड़के 5 बजे शुरू की थी।

खुले में इस तरह गंदगी के बीच पड़ी थीं मावा की बोरियां।

खुले में इस तरह गंदगी के बीच पड़ी थीं मावा की बोरियां।

अभी पकड़ा गया मावा लावारिस
खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि पकड़े गए मावा को क्लेम करने के लिए अभी तक भोपाल का कोई व्यापारी सामने नहीं आया है। इस वजह से मावा और उसे सप्लाई करने के लिए तैनात किए लोडिंग ऑटो को रोका गया है। पकड़े गए मावे की डिलीवरी लेने वाले व्यापारियों के सामने आने पर संबंधित मावे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770