विजयपुर में कांग्रेस नेताओं की आमसभा
श्योपुर जिले के विजयपुर में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आमसभा की। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और अरुण यादव ने रामनिवास रावत को घेरते हुए उन पर क्षेत्र में गुंडागर्दी करने के आरोप लगाए और कहा कि जिन्हें कांग्रेस ने 8 बार विधायक और 2 बार सांसद का टिकट दिया। उन्हें कैबिनेट में पहुंचाया। लेकिन, उन्होंने कांग्रेस से और क्षेत्र की जनता से गद्दारी करके मंत्री पद के लिए जनता के भरोसे को बेच दिया।
इस दौरान श्योपुर विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि विजयपुर के मेले में बैल बिकते हैं। लेकिन, रामनिवास रावत खुद के फायदे के लिए बिक गए।
जीतू पटवारी ने कहा कि इस चुनाव में पटवारी, पंचायत सचिव, पुलिस वाले से लेकर थानेदार और अनेक बड़े अधिकारी आपके पास आएंगे। आपको दबाने का प्रयास करेंगे। लेकिन, आपको दबने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस आपके साथ है। जो जैसा करेगा उसको उसी भाषा में जवाब देंगे
जीतू पटवारी बोले- उपचुनाव में कोई गलत काम करेगा, उसकी खैर नहीं
जीतू पटवारी ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी उपचुनाव में गलत काम करेगा। बीजेपी का सहयोग करेगा। उसकी खैर नहीं है। हमारी सरकार आएगी तब तो हम देखेंगे ही हम तो चुनाव में भी अच्छे से देख लेंगे। हमें सभी भाषाओं में जवाब देना आता है।
जीतू पटवारी ने मंत्री रामनिवास रावत को लेकर कहा कि कांग्रेस ने उनके लिए क्या नहीं किया। सभी जानते हैं कि उन्हें कितनी बार टिकट देकर विधायक बनाया मंत्री तक बना दिया।
लेकिन, उन्हें कुछ और ही चाहिए था। सभी जानते हैं कि उन्होंने अपने क्रेशर, पेट्रोल पंप और जमीनों के लिए ऐसा किया है। मंत्री बनने के लिए तो वह कुछ साल और इंतजार कर लेते हमारी सरकार बनते ही उन्हें मंत्री बनाया जाता। लेकिन, ऐसे लोग जो पार्टी के न हुए जनता के न हुए वह किसी के भी नहीं हो सकते।
उन्होंने क्षेत्र में गुंडागर्दी करने के आरोप लगाते हुए मंत्री रामनिवास रावत को घेरा। इस दौरान उन्होंने जिले की मातृ और शिशु मृत्यु दर से लेकर दुष्कर्म सहित अन्य घटनाओं पर भी सवाल खड़े किए। क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए रामनिवास रावत और बीजेपी की 20 साल की सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
कहा कि भाजपा की 20 साल की सरकार और 40 साल के विधायक ने इस क्षेत्र का विकास नहीं होने दिया। उन्होंने किसी भी समाज के दूसरे नेता को आगे नहीं बढ़ने देने के आरोप भी मंत्री रामनिवास रावत पर लगाए।
फूल सिंह बोले- किसी ने आपके ऊपर आंख उठाई, तो उसकी आंख फोड़ दी जाएगी
चाहे कोई मंत्री बन जाए या कुछ और बन जाए। कलेक्टर या एसपी को लेकर आ जाए। किसी ने आपके ऊपर आंख उठाई या उंगली उठाई तो उसकी आंख फोड़ दी जाएगी। उसे यहां से भगा दिया जाएगा। चाहे फिर हमें कुछ भी करना पड़े। यह बात में दावे के साथ कह रहा हूं। उन्होंने यह बात दूसरे नेताओं के द्वारा मंत्री रामनिवास रावत पर गुंडागर्दी करने के आरोप लगाने के बाद मंच से कही है।
पूर्व मंत्री जय वर्धन ने कहा- रामनिवास तो आज मंत्री बन गए, मतदाता को कोई फायदा मिल पाया क्या?
पूर्व मंत्री जय वर्धन ने कहा कि उन्होंने पाला और पार्टी बदली अपने स्वार्थ के लिए। रामनिवास तो आज मंत्री बन गए। मालामाल हो गए। लेकिन विजयपुर में किसी एक भी मतदाता को कोई फायदा मिल पाया क्या? कोई लाभ मिल पाया क्या? मैं आपको याद करवाना चाहता हूं। 5 साल पहले कांग्रेस की सरकार बनी थी।
तब इसी प्रकार का सौदा इसी प्रकार का प्रलोभन विधायक बाबू जंडेल और बैजनाथ कुशवाहा को बीजेपी की ओर से दिया गया था। लेकिन जैसा बाबू जडेल ने आप सबको बताया कि वे बेल जैसे बिकने बाले नहीं थे। गौरस क्षेत्र में गिर नस्ल की गायों की कीमत 30 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक है। लेकिन, सिंधिया जी के जो विधायक बीके हैं। वह 30 करोड़ तक में बीके। अब जिन्होंने खुद को भेजा है। उनके बारे में आप सबको पता है।