आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

राजधानी ट्रेन में लेडीज पर्स लूटने एवं ट्रेन में सोते हुये यात्रियो का सामान चोरी करने वाला आरोपी जीआरपी भोपाल ने किया गिरफ्तार

रेल पुलिस इकाई भोपाल क्षेत्रांतर्गत रेल्वे स्टेशनों में चोरी एवं लूट के अपराधों की रोकथाम एवं पतारसी हेतु श्री हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल एवं, अति0पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल डॉ अमित वर्मा के द्वारा दिए गये निर्देशों ,,वं मार्गदर्शन में सक्रीय बदमाशों पर अंकुश लगाए जाने हेतुसतत चैकिंग सतर्कता पूर्वक की जाकर लगातार मुखबिरो से संपर्क बनाकर संदेहियों पर नजर रखने हेतु मुखबिर लगाये गये।
इसी अनुक्रम में जीआरपी भोपाल में लेडीज पर्स छीनकर भागने वाले आरोपी को गिर0 करने सफलता मिली है।
दिनांक 06.09.22 को फरियादिया सुनीति श्रीवास्तव निवासी नई सडक ग्वालियर की पति विजय श्रीवास्तव जेठानी सुनीता श्रीवास्तव के साथ ट्रेन 22221 राजधानी एक्स0 के कोच ए/1 बर्थ न0 25,27,29 पर मुम्बई से ग्वालियर की यात्रा कर रही थी दौराने यात्रा के अज्ञात बदमाष स्टेषन भोपाल पर रात्री के समय करीव 02ः00 बजे लेडीज पर्स छीनकर भाग गया था जिसमें नगदी 50000/ रू0 आईडी कार्ड एवं चष्मा रखा था। घटना पर से थाना जीआरपी भोपाल में अप0 क्र0 576/22 धारा 392 भादवि कायम किया जाकरफरियादिया से विस्तार से घटना की संपूर्ण जानकारी लेकर अपराध की गंभीरता को देखते हुये तत्काल टीम गठित की जाकर संदेही चिन्हित किया गया जिसके फोटो पुलिस के सभी ग्रुपो, क्राईम सेल एवं आसपास के थानो मे दिखाये गये,मुखबिर द्वारा बताया गया कि उक्त हुलिये का आरोपी जो कि स्टेषन भोपाल पर पूर्व में भी देखा गया है, रेल्वे स्टेषन भोपाल के कुली एवं वेंडरो द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति अधिकांषतः रात्रि में हैंड बैग लेकर एसी कोच एवं स्लीपर कोच में चढते उतरते देखा गया है, इस सूचना पर से क्राईम सेल की टीम को स्टेषन में ड्यिूटी करने वाले अधिकारी/कर्म0 को अवगत कराया गया और उस व्यक्ति को पकडने की कार्य योजना बनाई गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
    जिसका सूचना संकलन के आधार परजीआरपी बीना के पूर्व अपराधों मे गिर0 आरोपी अबरार खान होना पाया गया आरोपी की तलाष प्रारम्भ की गई जो दिनांक 11.09.22 को मुखबिर सूचना पर स्टेषन भोपाल पर पुनः देखा गया जिसे घेराबंदी कर पूछताछ पर उक्त अपराध घटित करना स्वीकार करने पर मामले मे गिर0 किया जाकर उक्त अपराधो मे एक कत्थई कलर का लेडीज पर्स जिसमें नगदी 39000/ रू0 चष्मा एवं आईडी कार्ड बरामद किया गया। 
आरोपी अबरार द्वारा अन्य 6 मामलों मे पूछताछ पर से अपराध करना स्वीकार किया है। अपराध क्रमांक 399/22 धारा 379भादवि-जिसमें 1000/रू0 बरामद किया गया। 

अपराध क्रमांक 371/22धारा 379भादवि-जिसमें 1000/रू0 बरामद किया गया
अपराध क्रमांक 413/22 धारा 379भादवि-जिसमे 5000/-रू0 मषरूका जप्त किया गया।
अपराध क्रमांक 397/22धारा 379भादवि-जिसमें 5000/-रू0 नगदी मषरूका जप्त किया गया है। अपराध क्रमांक 416/22 धारा 379भादवि-जिसमें 500/-रू0 मषरूका जप्त किया गया।
अपराध क्रमांक 550/22 धारा 379 भादवि-जिसमें सेविंग मशीन, पावर बैंक, एक मोबाइल वीवो कंपनी का सफेद कलर का जिसमें सिम जियो 8839820489 लगी कीमती 23,990/रु कुल कीमती 23,990/रु का मषरूका जप्त किया गया।
उक्त 7प्रकरणों में चोरी गया मसरूका कुल 77990/- रूपये का मसरूका बरामद किया जाकर उपरोक्त अपराध घटित करना स्वीकार कर मामलों का खुलासा किया जिन्हें विधिवत गिरफ्तार किया जाकर उक्त अपराध में आरोपी को गिरफ्तार किए जाने में सफलता प्राप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी-अबरार पिता अनबर खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम बजीरावाद थाना कुरवाई जिला विदिषा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770