हमीदिया और एम्स में इलाज के लिए बढे़गा वेटिंग टाइम
कोरोना के संकट से दो साल जूझने के बाद अब राजधानी के दो बडे़ अस्पतालों के डॉक्टर समर वेकेशन पर दो महीने की छुटि्टयों पर जाएंगे। गांधी मेडिकल कॉलेज और एम्स में अब अगले दो महीनों तक आधे डॉक्टर ही ड्यूटी पर रहेंगे ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। हमीदिया, सुल्तानिया, टीबी अस्पताल में 1 मई से आधे डॉक्टर गर्मी की छुट्टियों पर जा रहे हैं वहीं बाकी डॉक्टर 1 जून से 30 जून तक छुट्टी पर रहेंगे।गर्मियों में मरीजों की तकलीफ बढ़ाएंगी छुट्टियां हमीदिया, सुल्तानिया अस्पताल, रीजनल रेस्पिरेटरी इंस्टीट्यूट आधे डॉक्टर समर लीव पर होने की वजह से ओपीडी पेशेंट्स से लेकर सर्जरी के लिए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऑपरेशन के लिए मरीजों की वेटिंग हो सकती है, सोमवार को गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के आदेश जारी किए हैं।दो सालों से लगातार ड्यूटी कर रहे हैं डॉक्टर चिकित्सा संस्थानों में हर साल गर्मियों की छुट्टियों में डॉक्टरों को एक महीने की समर वेकेशन लीव मिलती है। लेकिन कोरोना संकट के चलते दो सालों से डॉक्टर और अस्पतालों के कर्मचारी लगातार ड्यूटी करते आ रहे हैं। जनवरी में तीसरी लहर गुजरने के बाद अब कोरोना की स्थिति कंट्रोल में आने के बाद डॉक्टरों को विंटर वेकेशन लीव मिलेगी।