आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

हमीदिया का इंस्पेक्शन करने पहुंचे सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार शाम हमीदिया के इंस्पेक्शन पर पहुंचे। सबसे पहले सीएम ब्लॉक-2 बिल्डिंग में स्त्री और प्रसूति रोग विभाग में पहुंचे। यहां वेटिंग एरिया में मरीजों के परिजन से बात की। एक महिला अटेंडर से उन्होंने पूछा, ‘क्या हाल है?’ अटेंडर ने जवाब दिया, ‘बेटा हुआ है। सब ठीक है।’ इस पर सीएम ने कहा, ‘अरे वाह! बधाई आपको…।’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ये सीएम का अचानक दौरा था। उन्होंने शिशु रोग विभाग में भी जाकर व्यवस्थाएं देखीं। सीएम ने पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे फ्लोर पर कई वार्ड में जाकर मरीजों के साथ उनके परिजनों से बातचीत की। अस्पताल प्रबंधन से इस बात पर भी चर्चा की कि अस्पताल में क्या सुविधाएं बढ़ाई जा सकती हैं।

मुख्यमंत्री सोमवार शाम हमीदिया के औचक निरीक्षण पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री सोमवार शाम हमीदिया के औचक निरीक्षण पर पहुंचे।

सीएम बोले- निरीक्षण से विश्वास बनता है

सीएम ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन से अस्पताल में बनी अलग – अलग बिल्डिंग के संचालित विभिन्न डिपार्टमेंट्स के बारे में जानकारी ली। साथ ही हॉस्पिटल के इमरजेंसी एग्जिट और एंट्री को लेकर भी डॉक्टरों से चर्चा की।

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘यह प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जिस प्रकार का हमारा हॉस्पिटल का प्रबंधन चल रहा है, उसमें किसी को कोई परेशानी न हो। हमारी सरकार स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है। समय-समय पर निरीक्षण करने से विश्वास बनता है।’

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770