थाना हनुमानगंज पुलिस को सफलता वाहन चोर गिरफ्तार, दो मो.सा. कीमती 1 लाख रूपये का मशरूका बरामद
घटना का विवरण- दिनांक 03.12.22 को जरिये मुखबिर सूचना मिली है कि दो लडके कबाडखाना मे बाबुल शादी हाल के पीछे एक काले रंग की मो.सा. औने पौने दाम मे बेंचने की बात कर रहे है प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु उनि. राजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली टीम गठित कर रवाना की गई ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – मामले मे संदेहियो की दस्तयाबी हेतु गठित टीम द्वारा अपने पूर्व अनुभवो के आधार पर मुताबिक सूचना बताये स्थान मे घेराबंदी करते हुए सूझ बूझ से संदिग्धो को पकडा एवं हिकमत अमली से पूछताछ करने पर संदेही 01. 01. सलमान खान पिता कल्लू खाँ उम्र 26 साल नि. म.नं. 1025 गली नं. 32 शारदा नगर नारियलखेडा गौतम नगर भोपाल ने ट्रांसपोर्ट एरिया कोतवाली से मो.सा. हीरो होण्डा सीडी डिलेक्स चोरी करना बताया एवं अपने साथी शहजाद पिता नवाब खान उम्र 32 साल नि. झुग्गी नं. 73 वाजपेई नगर ईदगाह हिल्स शाहजहानाबाद भोपाल के साथ मिलकर चोरी की मो.सा. बेचने की फिराक मे कबाडखाना एरिया तरफ आना बताया आरोपी सलमान से कब्जे मे मिली मो.सा. हीरो होण्डा सीडी डिलेक्स एमपी 04 एम जेड 6899 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि. मे जप्त कर इ.क्र. 07/22 कायम किया गया एवं सघनता से पूछताछ पर आरोपी ने दुआ की नमाज के एक दिन पहले बालाजी चाट भण्डार के पास से भी मो.सा. चोरी करने की बात स्वीकार की है जिस पर आरोपी की निशादेही मे मो.सा. सीडी डिलेक्स एम.पी. 37 MQ 0188 बरामद की गई है।
तकनीकी संसाधनो के आधार पर बरामद हुये वाहनो के संबंध मे दर्ज प्रकरणो की जानकारी इस प्रकार है –
क्रमांक
अप.क्र.
धारा
थाना
वाहन का प्रकार
01
300/22
379 भादवि.
कोतवाली
मो.सा. सीडी डिलेक्स एम.पी. 37 MQ 0188
02
308/22
379 भादवि.
कोतवाली
मो.सा. हीरो होण्डा सीडी डिलेक्स एमपी 04 एम जेड 6899
मामले मे आरोपियो की गिरफ्तारी की जाकर न्यायालय पेश किया गया है आरोपी सलमान का थाना कोतवाली द्वारा पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है ।
घटना वारदात का तरीका – आरोपी पूर्व से वाहन चोरी का अभ्यस्थ अपराधी होकर कम समय मे अधिक पैसा कमाने की लालच मे पुराने वाहनो को खरीदकर उनके पार्टस खोलने बेचने तथा नंबर प्लेट बदलकर वाहन विक्री करने की फिराक मे थे।
अपराधिक रिकार्ड – सलमान
01.652/17 379 भादवि. कोहेफिजा, 02. 13/18 379 भादवि. कोहेफिजा, 03. 252/17 379 भादवि. कोतवाली, 04.197/19 379 भादवि. निशातपुरा,05. 868/19 379 भादवि. टीटी नगर,06. 858/19 379 भादवि. पिपलानी, 07. 57/20 379 भादवि. हनुमानगंज, 08. 443/20 379 भादवि. कोतवाली, 09. 436/20 379 भादवि. कोतवाली, 10. 426/20 379 भादवि. कोतवाली, 11. 676/20 379 भादवि. शाह.बाद, 12. 734/20 379 भादवि. शाह.बाद, 13. 1246/20 379 भादवि. हनुमानगंज, 14. 1234/20 393,397 भादवि. हनुमानगंज, 15. 07/22 41(1-4)जा.फौ./379 भादवि. हनुमानगंज, 16. 308/22 379 भादवि. कोतवाली, 17. 300/22 379 भादवि. कोतवाली