आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

हिंडनबर्ग-अडाणी मामले में शुक्रवार को अगली सुनवाई

अडाणी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से जुड़ी दो जनहित याचिकाओं (PIL) पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि जो हुआ है उससे निपटने के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) पूरी तरह से तैयार है। सरकार को कमेटी से भी कोई आपत्ति नहीं है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोर्ट को बताएंगे कि कमेटी में कौन कौन से लोग शामिल होंगे। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस मामले में पहली सुनवाई शुक्रवार (10 फरवरी) को हुई थी। इस दौरान चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला ने SEBI) से भविष्य में निवेशकों की सुरक्षा के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं, पर सुझाव देने को कहा था। SEBI की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कोर्ट ने कहा था कि वे इस मामले पर सोमवार को पूरी जानकारी के साथ आएं।

एडवोकेट एमएल शर्मा और विशाल तिवारी ने ये जनहित याचिका दायर की है। याचिकाओं में दावा किया गया है कि हिंडनबर्ग ने शेयरों को शॉर्ट सेल किया जिससे ‘निवेशकों को भारी नुकसान’ हुआ। याचिकाओं में दावा किया गया है कि हिंडनबर्ग ने शेयरों को शॉर्ट सेल किया जिससे ‘निवेशकों को भारी नुकसान’ हुआ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770